Home Facts Thruth Behind Red Fort

'लाल कोट' को मुगलों ने बनवा दिया था 'लाल किला'

Updated Fri, 13 May 2016 12:14 PM IST
विज्ञापन
Red-Fort-Delhi
Red-Fort-Delhi
विज्ञापन

विस्तार

13 मई का दिन भारत के इतिहास का अहम दिन है। आज ही के दिन दिल्ली में लाल किले का निर्माण पूरा हुआ था। 29 अप्रैल 1639 को दिल्ली में लाल किले की नींव रखी गई थी और 10 सालों तक लाल किले का काम जारी रहा। लाल किले का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने कराया था। वहीं इतिहास के अनुसार लाल किला का असली नाम "लाल कोट" है, जिसे महाराज अनंगपाल द्वितीय द्वारा सन् 1060 ईस्वी में दिल्ली शहर को बसाने के क्रम में ही बनवाया गया था जबकि शाहजहां का जन्म ही उसके सैकड़ों वर्ष बाद 1592 ईस्वी में हुआ है। delhi93_52987262इस किले की व्यवस्था, सौन्दर्य और योजना मुगल सृजनात्मकता का एक बहुत की शानदार नमूना है। इस किले का निर्माण कार्य सन् 1648 में पूरा हुआ था। यह किला मुगल बादशाह शाहजहां की नई राजधानी शाहजहांनाबाद का एक मुख्य महल था और इसी कारण दिल्ली शहर को सातवीं मुस्लिम नगरी भी माना जाता था। 12olddelhi14लाल किले को ताजमहल की तरह यमुना नदी के किनारे पर ही बनाया गया तथा इसी नदी के पानी से किले के चारों ओर एक गहरी खाई बना कर उसे भरा गया था। यह किला सलीमगढ़ के पूर्वी दिशा की ओर स्थित है। इस किले का नाम लाल किला इसके लाल पत्थरों के कारण पड़ा। इस किले के इन्हीं लाल पत्थरों की मदद से चारों ओर एक बहुत ही मजबूत दीवार का निर्माण किया गया था जो कि 1.5 मील लम्बी और 60 फीट ऊंची बनायी गई है। इतना ही नहीं इस किले का निर्माण 82 मी. के वर्गाकार चौखाने में किया गया है। The-Lahore-Gate-(Western-Gate)-of-Red-Fort-or-Lal-Qila---Delhi-1858एक समय ऐसा भी था जब इस किले में 3000 लोग रहा करते थे, लेकिन सन् 1739 में इस किले पर फारस के बादशाह नादिर शाह ने आक्रमण कर दिया। इस आक्रमण में वो अपने साथ इस किले से स्वर्ण मयूर सिंहासन को ले गया था। जिसके बाद सन् 1857 में इस किले पर ब्रिटिश साम्राज्य ने कब्जा कर लिया। ब्रिटिश शासन में इसे ब्रिटिश सेना का मुख्यालय बनाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree