Home Facts Unique Diseases

क्या आपने कभी देखी हैं ऐसी अजीबोगरीब बीमारियां

Updated Sun, 01 Nov 2015 07:30 PM IST
विज्ञापन
cover-pic-2
cover-pic-2
विज्ञापन

विस्तार

आपने बीमारियां तो बहुत देखी होगी, सुनी होंगी लेकिन कुछ अजीबोगरीब बीमारियां है, जिनके बारे में आपने कभी सुना ही नहीं होगा। आज हम आपको दुनिया की ऐसी ही अजीबोगरीब बीमारियों के बारे में बताएंगे। ट्री मैन सिंड्रोम (Tree-Man Syndrome) tree-men-cindromeट्री मैन सिंड्रोम से पीड़ित के शरीर पर इतने मस्से होते हैं कि पीड़ित का पूरा शरीर मस्सों से ढंक जाता है। इसमें ऐसा लगता है जैसे पीड़ित कोई वृक्ष हो और उसकी त्वचा से मस्से रूपी जड़े निकल रही हों। इसलिए इसे पेड़ की छाल वृक्ष की जड़ों, ट्री मैन सिंड्रोम (टीएमएस) के नाम से जाना जाता हैं। प्रोगेरिया (progeria)progeriyaजिसमें व्यक्ति उम्र से पहले ही बूढ़ा हो जाता है और उसकी कम आयु में ही मौत हो जाती है। आम लोगों की तरह बातचीत करते हैं, घूमते हैं, खेलते हैं और नाचते भी हैं, परंतु उनका मानसिक और शारीरिक विकास नहीं हो पाता है। वेयरवोल्फ सिंड्रोम (werewolf syndrome)3-warewolf-storyइस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति भेड़िये के सामान लगते हैं। उनकी त्वचा पर बाल असामान्य रूप से बढ़ते हैं और पीड़ित के पूरे शरीर को ढंक लेते हैं। पीड़ित का चेहरा भी बालों से ढंक जाता है। ऐसा लगता है मानो वह कोई भेड़िया या कोई बन्दर हो। प्रेडर विली सिंड्रोम (prederwillie syndrome) प्रेडर-विली-सिंड्रोमयह एक ऐसी बीमारी है जिसमें व्यक्ति को पूरे समय भूख लगती रहती है। और इस हद तक कि यदि कुछ खाने को न मिले तो वह खुद को खाना शुरू कर देते हैं। इसलिए सिंड्रोम 24 घंटे पहरे में रहता है। फीलपांव (Elephantiasis)elephantiasis-5इस बीमारी में पैरो में बहुत ज्यादा सूजन आ जाती है। पीड़ित व्यक्ति के पैर सूज कर इतने मोटे हो जाते हैं कि वह चल भी नहीं पाता तथा उसके पैर असामान्य लगने लगते हैं। पीड़ित के पैर ऐसे हो जाते हैं मानो हाथी के पैर हो इसलिए इसे हाथीपांव बीमारी भी कहा जाता है। एलियन हैंड सिंड्रोम (Alien Hand Syndrome)alian-handयह एक ऐसी बीमारी है जिसमे एक हाथ क्या कर रहा है यह दूसरे हाथ को भी पता नहीं होता। इस बीमारी में हाथ पर कंट्रोल नही रहता तथा उसे कंट्रोल करने के लिए अपने दूसरे हाथ का प्रयोग करना पड़ता है। हमारे मस्तिष्क का हमारे हाथ पर कोई भी कंट्रोल नही रहता इसलिए इसे विदेशी हाथ सिंड्रोम बीमारी भी कहते हैं। लॉयन फेस सिंड्रोम (Lion Face Syndrome)lion-face-7यह एक अतिदुर्लभ बीमारी है इसमें चेहरे और कपाल की हड्डियां असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं जिससे पीड़ित का चेहरा विकृत हो जाता है तथा उसका चेहरा एक शेर की भांति दिखने लगता है इसलिए इसे लॉयन फेस सिंड्रोम कहा जाता है। पोरफीरिया (porphyria)porphyriaयह मात्र कोई एक बीमारी नहीं हैं बल्कि यह बीमारियों का एक समूह है जिसमें एक साथ कई बीमारियां हो जाती हैं। जैसे उलटी होना, तेज पेट दर्द, मानसिक विकार, सर्य की किरणों के सम्पर्क में आने पर त्वचा का लाल हो जाना, त्वचा का खराब हो जाना। डिप्रोसोपुस (Diprosopus)(Diprosopusएक अत्यंत दुर्लभ जन्मजात विकार है इसमें जन्म के समय से ही विकार हो जाता है। इसमें एक शरीर पर दो सर हो सकते हैं या फिर चार हाथ। शिशु शारीरिक रूप से विकृत ही पैदा होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree