Home Facts Valentines Day Traditions All Around The World

दूसरे देशों में अनोखे तरीकों से मनता है वैलेंटाइन डे

Updated Sun, 14 Feb 2016 10:50 AM IST
विज्ञापन
happy-valentines-day-images-couple-romance
happy-valentines-day-images-couple-romance
विज्ञापन

विस्तार

वैलेंटाइन डे का दिन हर प्यार करने वाले के लिए खास होता है, अपने प्यार का इज़हार करने के लिए ये दिन परफेक्ट जो होता है। पहले तो ये वेस्टर्न देशों में ज्यादा मनाया जाता था पर पिछले कई सालों से भारत में भी खूब ज़ोर शोर से मनाया जाता है। दुनिया भर में वैलेंटाइन डे मनाने के तरीके एक दूसरे से बिल्कुल जुदा है। जानिए किस देश में कैसे मनाया जाता है वैलेंटाइन डे। फ्रांस 3दुनिया की सबसे रोमांटिक जगह का दर्जा फ्रांस को दिया गया है। फ्रांस में वैलेंटाइन डे के मौके पर loterie d'amour परंपरा को निभाने का चलन है। इसके अनुसार महिलाओं और पुरुषों को आमने सामने खड़ा कर दिया जाता है। अगर पुरुष को महिला पसंद नहीं तो वह उसे छोड़कर दूसरी महिला को पसंद कर सकता है। वहीं अगर महिला को कोई साथी नहीं मिलता तो वो आग में अपने एक्स बॉयफ्रेंड की फोटो को जला देती है। इटली il-primo-bacio-perugina-1274220_0x420वैलेंटाइन डे पर इटली में स्प्रिंग फेस्टिवल मनाया जाता है। इस परंपरा के अनुसार सुबह सुबह जो पुरुष महिला को दिखता है वह महिला का होने वाला पति होगा। वहीं प्रेमी अपनी प्रेमिका को वैलेंटाइन गिफ्ट के तौर पर Baci Perugina नामक चॉकलेट देता है। जिसमे प्यार भरा संदेश एक छिपा होता है। वेल्स 5वेल्स में लोग वैलेंटाइन डे 25 जनवरी को मनाते हैं। यहां परंपरा के अनुसार प्रेमी के दूसरे को लकड़ी के चम्मच तोहफे में देते हैं इन्हें 'लव स्पून्स' कहते हैं। 17वीं शताब्दी में पुरुष अपने हाथों से अपनी प्रेमिकाओं के लिए लकड़ी तराश कर चम्मच बनाते थे और तोहफे में देते थे। हर चम्मच के डिजाइन में कोई न कोई संदेश छिपा होता था। डेनमार्क Gaekkebrev-540x4051990 के पहले तक डेनमार्क में वैलेंटाइन डे नहीं मनाया जाता था. लेकिन अब यहां पुरुष महिलाओं को एनोनिमस कार्ड भेजते हैं, जिसे "gaekkebrev" या 'joking letter' कहा जाता है। पुरुष नीचे अपना नाम नहीं लिखते, केवल डॉट्स बनाते हैं, महिलाओं को उनके नाम का अंदाजा लगाना होता है। दक्षिण कोरिया 090902_seoul_korea_jia_jiang_myun_noodles_MG_2252दक्षिण कोरिया में हर महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट किया जाता है। 14 फरवरी को महिलाएं पुरुषों को चॉकलेट्स और तोहफे देती हैं।और अगले महीने 14 मार्च यानी 'व्हाइट डे' पर पुरुष महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट देते हैं। जिन लोगों को 14 फरवरी और 14 मार्च को गिफ्ट नहीं मिलते वो अगले महीने 14 अप्रेल को 'ब्लैक डे' मनाते हैं, जिसमें वो रेस्त्रां जाकर ब्लैक नूडल खाते हैं। दक्षिण अफ्रीका 8वैलेंटाइन डे यहां भी धूम धाम से मनाया जाता है। यहां परंपरा है कि इस दिन महिलाएं अपने प्रेमी का नाम अपनी आस्तीन पर टांक लेती हैं और पुरुष बाजुओं पर दिल का आकार जरूर दिखाते हैं। फिलिपीन्स c0519massweddingफिलिपीन्स में वैलेंटाइन डे के दिन हजारों जोड़े इसी दिन को अपना वैडिंग डे मनाने लगे हैं। हजारों लोग इस दिन सामूहिक विवाह करते हैं। इग्लैंड 7वैलेंटाइन डे की शाम महिलाएं अपने तकिए के चारों कोनों पर पर पांच बे लीफ रखती हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि उनका होने वाला पति सपने में आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree