Home Feminism 10 Must Watched Films Whose Story Based On Women Empowerment

हर भारतीय महिला को इन 10 फिल्मों को जरूर देखना चाहिए, पढ़ें लिस्ट

Updated Wed, 27 Dec 2017 06:32 PM IST
विज्ञापन
Movie Women
Movie Women
विज्ञापन

विस्तार

महिलाओं को लेकर बॉलीवुड हमेशा से संजीदा रहा है, हालांकि ये बात अलग है कि उस पर खुद पर हीरो प्रधान इंडस्ट्री होने का आरोप लगता रहा है। खैर, आज उन फिल्मों की बात कर रहे हैं जिन्हें हर भारतीय महिला को देखनी चाहिए। इन फिल्मों में महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार और दुर्भावना को दिखाया गया है। और महिलाएं किस तरह से अपना हिसाब पूरा करती हैं, ये भी दिखाया जा चुका है। 

कहते हैं मॉडलिंग के रास्ते ही बॉलीवुड का दरवाजा खुलता है। इस फिल्म ग्लैमरस और जगमगाती दुनिया के पीछे की बजबजाती हुई सड़ांध और उसमें फंसी महिलाएं आप देख सकेंगे। 

प्रियंका चोपड़ा की शानदार फिल्म, जिन्दगी में जिंदादिल मगर प्यार में मायूस। सात खून माफ की सुजाना (प्रियंका चोपड़ा) फैशनेबल है, बोल्ड है, अमीर और शातिर महिला प्यार कीतलाश में 6 मर्दों से मोहब्बत करती है और शादी भी करती है। लेकिन कोई पति जालिम निकलता है तो कोई नशेड़ी, कोई शायर है, तो कोई बेवफा। कोई सुजाना के पैसों में दिलचस्पी रखता है, तो कोई ब्लैकमेलर होता है। सुजाना भी अपनी मर्जी की मलिक होती है। जब हर पति से निराशा हाथ लगती है, तो इन्हें ठिकाने लगा दिया जाता है।  

वो करें तो रासलीला और मैं करु तो कैरेक्टर ढीला... पर सीधा कटाक्ष किया था विद्या बालन की फिल्म ने।  द डर्टी पिक्चर 80 के दशक में साउथ की सिल्क स्मिता के जीवन से प्रभावित है। यह सफर है एक गरीब लड़की रेशमा से सेंसेशनल स्टार सिल्क बनने का और फिर उसके नीचे गिर जाने का। वह डांसर जो मौका मिलते ही अपनी सेंसेशनल अदाओं से फिल्म इंडस्ट्री को बता देती है कि उसमें स्टार बनने का मसाला कितना कूट-कूट कर भरा है। एक बारगी ये फिल्म आपको चीप और भद्दी भी लग सकती है लेकिन देखते-देखते आपको सिल्क की मजबूरी और उसके दर्द का एहसास होगा। 

फूलन देवी के जीवन पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था। इसमें एक गांव की लड़की की दास्तान को दिखाया गया है कि कैसे एक मासूम, निर्मल लड़की, समाज और कानून के अत्याचारों के बाद डकैत बनकर हिसाब पूरा करती है और फिर राजनीति में उतरकर खुद के दामन पर लगे दाग भी धोती है। 

4 अलग अलग महिलाओं की कहानी है जो इस पुरुष प्रधान समाज के निशाने पर आ जाती हैं। कुछ परिस्थितियों के बाद चारों महिलाएं एक साथ आ जाती हैं और फिर सबसे डटकर
मुकाबला करती हैं। 
इस फिल्म में जुबैदा, एक हिंदु युवराज की दूसरी बीवी बन जाती है। इसके बाद जुबैदा की जिंदगी उसे इस फैसले पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर कर देती है। और दूसरी बार आए मौके को जुबैदा जाने नहीं देती है। 

बार डांसर्स की जिंदगी पर बनी यह फिल्म, आपके सामने उस समाज की सच्चाई ला देगी जो खुद को व्हाइट कॉलर होने का दावा करता है। 

इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला समाज से न्याय के लिए लड़ती है। 

फिल्म बनी तो हॉकी पर है लेकिन यह फिल्म आपको सभी खेलों में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव पर गहराई से सोचने को विवश करती है। 

भारतीय इतिहास की सबसे शानदार फिल्मों में शुमार मदर इंडिया में एक गरीब और बेसहारा महिला की भीतरी मजबूती को दिखाया गया है। दिखाया गया है कि कैसे एक महिला किसी भी परिस्थिति में झुकती नहीं है और अपने दिए हुए वचन को निभाने के लिए अपने जिगर के टुकड़े पर भी बंदूक चला देती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree