Home Feminism 19 Year Old Is Planning To Travel The World On Bicycle

दुनियादारी समझने की उम्र में साइकिल से दुनिया नापने निकली हैं 19 साल की वेदांगी

दीपाली अग्रवाल, टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 05 Jan 2018 03:53 PM IST
विज्ञापन
19 year old is planning to travel the world on bicycle
विज्ञापन

विस्तार

आम बच्चे 18-19 साल की उम्र में क्या सोचते हैं, यही कि कॉलेज में क्या पहन कर जाना है। गर्लफ्रेंड और ब्यॉयफ्रेंड को डेट करने की टिप्स क्या हैं? इस फ्राइडे कौन सी मूवी रिलीज हो रही है या कौन सी स्पोर्ट्स सीरिज चल रही है... वगैरह, वगैरह। अमूमन ज्यादातर टीनएजर ऐसी ही प्लानिंग में टाइम और एनर्जी खपाते हैं लेकिन जो खास होते हैं वो बिल्कुल अलग सोचते हैं। 19 साल की वेदांगी भी खास हैं, क्योंकि दुनियादारी समझने की उम्र में दुनिया को समझाने के लिए निकली हैं।   

पुणे की रहने वाली 19 साल की वेदांगी कुलकर्णी एक ऐसे ही मिशन पर जाने की तैयारी कर रही हैं । यूके के बॉर्नमाउथ यूनिवर्सिटी की सेकेंड इयर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की छात्रा वेदांगी 2018 जून में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर से यह यात्रा शुरू करने जा रही हैं । 190 दिनों की यात्रा में वेदांगी को साइकिल से 29000 किलोमीटर का रास्ता तय करना है । अपने सपनों के सफर को पूरा करने निकली वेदांगी का कहना है कि वह ऑस्ट्रेलिया से शुरू कर न्यूज़ीलैंड, अलास्का, अमेरिका से होते हुए कनाडा, पुर्तगाल, स्पेन, फ़्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैंड, रूस, मंगोलिया और चीन की यात्रा के लिए निकलेंगी । 

 
वेदांगी के हौंसलों की कहानी बस इतनी नहीं है, वो पहले भी 2016 में मनाली से खरदुंग ला और फिर द्रास की यात्रा कर चुकी हैं और बीते साल भी अपनी इसी सवारी के साथ उन्होंने हजारों किलो मीटर का रास्ता नापा है । वेदांगी हैश टैग #StepUpAndRideOn का प्रयोग कर रही हैं और https://www.vedangikulkarni.com के नाम से उनकी बेवसाइट भी है । 



अगर वेदांगी ऐसा कर पाने में कामयाब होती हैं तो उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा । ये यात्रा उनके साहस का परिचय तो है ही साथ ही हम सब के लिए भी गर्व की बात है । हम आशा करते हैं कि वेदांगी धरती पर पहियों से चलकर अपने सपनों की इस ॉउड़ान को पूरा जरुर करेंगी । 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree