Home Feminism 5 Things Every Daughter Needs To Hear From Her Father

वो 5 बातें जो हर बेटी अपने पापा से सुनना चाहती है!!

Updated Mon, 29 Aug 2016 02:30 PM IST
विज्ञापन
photodune-4741938-funny-moments-with-dad-s_a5414c004dc6f599b2da6dff23b57cfd
photodune-4741938-funny-moments-with-dad-s_a5414c004dc6f599b2da6dff23b57cfd
विज्ञापन

विस्तार

हर लड़की अपने पिता की आँखों का तारा होती है। पिता और बेटी का ये अनोखा रिश्ता शायद ही शब्दों में बयान किया जा सकता है। हर पिता अपनी नन्ही सी गुड़िया के लिए कुछ भी कर सकने की चाह रखता है और उसकी खुशी के लिए कुछ भी हासिल कर सकता है। पर इस भाव को अपनी बेटी से व्यक्त करना, पिता के लिए काफ़ी मुश्किल होता है। बिना बोले ही, हर बाप अपनी बेटी के लिए सब कुछ न्योछावर करने को तैयार रहता है। लेकिन क्या पिता ये जानता है की उसकी बेटी भी उससे कुछ बातें सुनने की आशा रखती है? आइये हम बताते हैं कि एक बेटी अपने पापा से डांट खाने के अलावा और क्या सुनने की चाह रखती है: 

1. तुम खूबसूरत हो

अपनी बेटी की मासूमियत हर पिता की खुशी का राज़ होती है इसीलिए अपनी बेटी के सुंदर मन की प्रशंसा करना और उसे ये एहसाह दिलाना की आप उसके इस सुंदर आचरण की कितनी सराहना करतें हैं, बहुत ही ज़रूरी है। क्योंकि यही मनोबल उसके आत्म-विश्वास को और भी बढ़ावा देगा। (पापा अब तो आप बोल दो कि मै खूबसूरत हूं) 3327421987_ba1972490a_z

2. तुम्हारा पिता तुम्हारे साथ है

 ये बहुत ही ज़रूरी है कि हर बेटी को उसका पिता ये एहसाह दिलाए की वो हर पल, उसके हर निर्णय में, उसके साथ खड़ा है। कभी आपकी बेटी कोई ग़लत फ़ैसला ले रही हो, तो आप उसको प्यार से उस फ़ैसले के लेने पर उसके बुरे परिणाम से सचेत करवायें। ऐसा करने से आपकी बेटी आपसे कोई भी बात करने से कभी झिझकेगी नहीं। (समझे पापा) Family at sunset

3. कुछ भी नामुमकिन नहीं

अपनी बेटी का किसी कार्य को पूर्ण करने में उसको प्रोत्साहित करना हर बाप का फ़र्ज़ है। ये कहना कि असंभव कुछ भी नहीं, आपकी बेटी को कुछ भी कर गुज़रने का जज़्बा देगा। और इस बात का अपनी बेटी से कहना की आप उसके अच्छे काम को बढ़ावा देना चाहतें हैं- आपकी बेटी को कुछ बड़ा पाने की प्रेणना देगा। (पाप आप भी ख़ुद एक प्रेरणा हो हमारे लिए)Dad-and-Daughter-1024x682

4.मुझे तुम पर नाज़ है

 अपनी बेटी को हर पल ये याद दिलाना की आपको उस पर गर्व महसूस होता है, ना ही केवल उसके आत्म-विश्वास और आत्म-प्रबल को बढ़ावा देगा बल्कि उसके अंतर-मन को और भी शांत और खुश रखेगा। (मेरे पापा The great)
father-daughter-reading-outside

5.जो ग़लत है- सो ग़लत है

अपनी भावनाओं में ना बहकर, अपनी बेटी की कोई भी ज़िद्‍द पूरी करना भी पिता के लिए सही नहीं। इसलिए हर पिता का इस बात का ध्यान रखना कि अपनी बेटी को सही और ग़लत की पहचान कराते हुए, उसे अपने अच्छे-बुरे का पता लगवाना भी ज़रूरी है। Father-And-Daughter-In-Argument1

पापा दूसरी और चौथी बात तो मै भी आपसे सुनना चाहती हूं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree