Home Feminism 67 Yo Chennai Woman Got Her M A Degree And Her Story Is Inspiring

67 की उम्र में बुजुर्ग महिला ने किया M.A., पचास साल पहले पिता ने फाड़ दिया था एप्लीकेशन पेपर

Updated Sat, 02 Dec 2017 06:21 PM IST
विज्ञापन
At 67, this Chennai woman got her M.A. degree and it’s inspiring!
At 67, this Chennai woman got her M.A. degree and it’s inspiring!
विज्ञापन

विस्तार

शरीर बूढ़ा हुआ तो क्या, इरादे तो अभी जवां हैं। कुछ कर गुजरने का तूफां अभी थमा कहां है। राहे कितनी भी कठिन क्यों न हों, लड़ाई कितनी भी क्यों न लड़नी पड़े। उम्मीद अगर दिल में जिंदा है तो सपना साकार होकर ही रहेगा। कुछ इसी इरादे के साथ तमिलनाडू की 67 वर्षीय एम. चेल्लाताई ने अपने अंदर की आग को कभी बुझने नहीं दिया और इस उम्र में एम.ए की डिग्री हासिल कर ये साबित कर दिया कि पढ़ाई-लिखाई की कोई उम्र नहीं होती।

चेल्लाताई की रगों में बुढ़ापे का खून जरूर बह रहा है, लेकिन उसमें अब भी 16-18 वर्ष की लड़की जैसा कुछ कर गुजरने का इरादा रखने वाला जोश बरकरार है। इस उम्र में चेल्लाताई में पढ़ने की ललक यूं ही नहीं है। इसके पीछे उनके संघर्ष की कहानी है। आगे की स्लाइड में पढ़े पूरी प्रेरणादायक कहानी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चेल्लाताई ने तमिलनाडु ओपन यूनिवर्सिटी से इतिहास विषय में एम.एम किया है। करीब पांच दशक पहले वह अपनी उच्च शिक्षा पूरी करना चाहती थीं, लेकिन उनके पिता ने उन्हें आगे पढ़ने नहीं दिया और उनका क्वींस मैरी कॉलेज का उनका एप्लीकेशन यह कहकर फाड़ दिया था कि उनके परिवार में लड़कियां इतना ज्यादा नहीं पढ़ती हैं। उनके पिता ने उनकी पढ़ाई बंद करवाकर शादी करवा दी। शादी के बाद चेल्लाताई ने अपने पति से अपनी पढ़ाई पूरी करने की ख्वाहिश बयां की, तो वहां से भी मायूसी हाथ लगी। 

पिता की मौत के बाद चेल्लाताई के पति ने उन्हें तमिलनाडु सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन क्लर्क की नौकरी करने दी। 2009 मैं रिटायर होने के बाद चेल्लाताई ने फिर से अपनी उच्च शिक्षा का सपना अपने पति के सामने रखा, लेकिन 2013 में जाकर वह माने।

चेल्लाताई मास्टर डिग्री करने के बाद अब कानून की पढ़ाई करने की सोच रही हैं। कहते हैं कि उम्मीद से ही दुनिया कायम है। चेल्लाताई ने अपने सपने को पाने की उम्मीद कभी नहीं छोड़ी और आखिर में उन्हें कामयाबी मिली। चेल्लाताई देश की करोड़ों लड़कियों ही बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का श्रोत हो सकती हैं।    

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree