Home Feminism 84 Year Chandro Tomar Is Oldest Sharp Shooter Of India Well Known As A Revolver Dadi

रिवॉल्वर दादी: जिस उम्र में लोग पकड़ते हैं खटिया, ये लगाती हैं सफलता पर निशाना!

Updated Thu, 07 Sep 2017 08:16 PM IST
विज्ञापन
Revolver Dadi
Revolver Dadi - फोटो : Great Big Story
विज्ञापन

विस्तार

जिस उम्र में लोग खटिया पकड़ लेते हैं, उस उम्र में दादी हाथ में रिवाल्वर लिए सफलता के पटल पर दनादन निशाने लगा रही हैं। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की चंद्रो तोमर अपने आप में अनोखी हैं। 84 साल की दादी अपने निशाने लगाने के हुनर से दुनिया भर में मशहूर हैं। चंद्रो तोमर ने पहली बार निशान 65 साल की उम्र में लगाया था, उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

दादी बताती हैं कि वो जब 65 साल थी तब अपनी पोती की प्रैक्टिस के दौरान पहली बार बंदूक को हाथ लगाया था। पोती जब बंदूक लोड नहीं कर पा रही थी तो मजाक-मजाक में बंदूक ली, उसे लोड किया और लगा दिया निशाना। उनका निशाना देख वहां खड़े कोच हैरत में पड़ गए, उन्होंने चंद्रो तोमर को भी प्रैक्टिस करने के लिए कहा।

दादी जिस परिवेश से आती हैं, वहां महिलाएं सिर्फ चाहर दीवारी के भीतर ही रहती हैं। उनके बंदूक उठाते ही, समाज और परिवार का विरोध भी उठ खड़ा हुआ। लेकिन जब लोगों ने दादी का अचूक निशाना देखा तो वो उन्हें रोक नहीं पाए। तब से लेकर आज तक दादी 100 से ज्यादा मेडल कमा चुकी हैं। उनकी प्रतिभा को देखते हुए परिवार ने तो सपोर्ट किया ही साथ ही सरकार ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया।  

रिवाल्वर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर आज सैकड़ों लड़कों और लड़कियों को शूटिंग की ट्रेनिंग भी देती हैं। ऐसा नहीं है कि चंद्रो तोमर सिर्फ शूटिंग करती हैं, वो घर के सारे काम आज भी करती हैं। खाना बनाने से लेकर मवेशियों को चराने तक। दादी के दिन की शुरुआत घर के काम-काज से होती है और काम निपटाने के बाद चल देती हैं अपने जौहरी राइफल क्लब में, फिर पूरा दिन यहीं लोगों को सीखते सिखाते बीत जाता है। 

दादी के कई शागिर्द नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं और अब वो सरकारी नौकरियां करके अपना जीवन आराम से बिता रहे हैं। हिंदुस्तान के लिए चंद्रो तोमर सिर्फ रिवाल्वर दादी नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए मिसाल भी हैं जो घर की बेटियों और औरतों को चूल्हे चौके में झोंक देते हैं। दादी ऐसी सोच पर भी अपनी बंदूक से निशाना लगाती हैं… धाय… धाय...

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree