Home Feminism Angela Eiter Made History To Cross World Toughest Mountain

''कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती'' इस महिला पर सटीक बैठती है कविता, 8वीं बार में मिली सफलता

Updated Mon, 25 Dec 2017 04:17 PM IST
विज्ञापन
Shiva Angela Eiter
Shiva Angela Eiter
विज्ञापन

विस्तार

सोहन लाल द्विवेदी की कविता हमेशा हमें ताकत देती है...'लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती' । ऑस्ट्रेलिया की एंजेला इटर पर इस कविता का एक एक शब्द सटीक बैठता है। एंजेली हाईकिंग में ग्रेड 9 लेवल की चढ़ाई वाले स्पेन के प्लांटा द शिवा नाम की पहाड़ी को पार करने वाली पहली महिला बन चुकी हैं। अभी तक इस पहाड़ पर सिर्फ पुरुष ही चढ़ पाये थे। इस पहाड़ी पर चढ़ने की कोशिश एंजेला पिछले 2 सालों से कर रही हैं। 7 बार वो ऐसा कर पाने में असफल रही थी। 8वीं बार में एंजेला को सफलता मिली है।  

31 साल की एंजेला हाइकिंग की कई सारी प्रतिस्पर्धाओं में कामयाबी का झंडा फहरा चुकी हैं। चार बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। पिछले 2 सालों से वो लगातार प्लांटा द शिवा चढ़ाई करने की कोशिश कर रही थीं। लेकिन किसी न किसी वजह से वो इस पहाड़ी के आगे कमजोर पड़ जाती। एंजेला ने हार नहीं मानी हर असफलता के बाद नई प्लानिंग के साथ वो पहाड़ को पार करने की कोशिश में जुट जाती है। अक्टूबर 2017 में वो इसे पार करने में कामयाब हो पाई। ऐसा करने वाली विश्व की पहली और अकेली महिला बन गई है।   
 

स्पेन की ये पहाड़ी काफी ऊंचाई पर स्थित है और कई सारी विस्मयकारी गुफाओं से भरी हुई हैं। इस पहाड़ी की चट्टाने 100-100 मीटर तक ऊंची हैं। जो बिल्कुल सीधी और ऊंची हैं। चिकने चूने की पहाड़ियों का पार करना आसान नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लांटा द शिवा 9वीं ग्रेड की पहाड़ी है। 

किसी पहाड़ की चढ़ाई कितनी मुश्किल है इसका आंकलन करके उसे एक ग्रेड दिया जाता है। हर देश की अपनी एक अलग पद्धति है। कोई इसमें अक्षरों का इस्तेमाल करता है तो कोई नंबर में इसकी दुर्गमता को दर्शाता है। 9वीं ग्रेड सबसे मुश्किल पहाड़ी मानी जाती है। प्लांटा द शिवा, 9वीं ग्रेड की पहाड़ी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree