Home Feminism Being Mukesh And Nita Ambani Daughter Isha Ambani Has Created Separate Identity

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा के पास है इतनी संपत्ति, जानकर चकरा जाएगा दिमाग

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Wed, 19 Dec 2018 03:43 PM IST
विज्ञापन
Being Mukesh and Nita ambani daughter Isha ambani has created separate identity
विज्ञापन

विस्तार

हाल ही में भारत के सबसे अमीर बिजनसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की 27 वर्षीय बेटी ईशा अंबानी 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गईं। उनका विवाह पीरामल ग्रुप के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर आनंद पीरामल के साथ हुआ है। इस ग्रैंड फंक्शन में अलग-अलग क्षेत्रों की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची।यह शादी मुंबई में स्थित अंबानी के घर 'एंटीलिया' से हुई।
 
वैसे तो ईशा अंबानी को देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी के तौर पर सभी जानते हैं, लेकिन इसके अलावा ईशा अपनी एक अलग पहचान भी रखती हैं। फिनाप रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा अंबानी की कुल वार्षिक आय 115 मिलियन डॉलर है। साथ ही वो रेंज रोवर, पॉर्श और मर्सेडीज बेंज जैसी गाड़ियों की मालकिन भी हैं। 
येल और स्टैनफोर्ड जैसे आईवी लीग विश्वविद्यालयों से पढ़ी ईशा बहुत प्रतिभाशाली हैं। उनकी काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2008 में सबसे कम उम्र अरबपति बेटियों की लिस्ट में ईशा अंबानी को फोर्ब्स में दूसरा स्थान मिला था। 
स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद ईशा ने साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में येल विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की है। 
जब ईशा येल में अपनी पढाई पूरी कर रहीं थी, तभी उन्होंने पिता मुकेश अंबानी को जियो की शुरुआत करने का आईडिया दिया था। हाल ही में अपने एक बयान में मुकेश अंबानी ने बताया था कि जियो का सुझाव सबसे पहले साल 2011 में ईशा ने ही दिया था। 
येल से पढ़ाई पूरी करने के बाद ईशा ने अमेरिका की विश्वव्यापी प्रबंधन परामर्श (मैनेजमेंट कंसल्टिंग) फर्म मक्कीनसे एंड कंपनी में काम किया था। अक्तूबर 2014 में, वो जियो और रिलायंस रिटेल की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बनीं। 
वैसे तो व्यापार ईशा के खून में है, जिसके चलते उन्होंने अपनी मां के पदचिन्हों पर चलने की सोची और स्टैनफोर्ड में पढ़ाई के दौरान नर्सरी में बतौर टीचर जॉब की। सिर्फ व्यापार ही नहीं है, जिसमें ये अरबपति बेटी इतना व्यस्त रहीं, बल्कि साल 2017 में न्यूयॉर्क के सबसे बड़े इवेंट 'द मेट गाला' में ईशा ने शानदार डेब्यू भी किया था। 
ईशा अंबानी की हर साल की कमाई करीब 4710 करोड़ रुपये है। ईशा महज 16 साल की उम्र में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज में 80 मिलियन डॉलर के शेयर्स की मालकिन बन गई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree