Home Feminism Faceless Female Candidate Contest In Pakistan Assembly Election

वाह रे पाकिस्तान, चुनाव में पार्टी ने बिना चेहरे वाली महिला प्रत्याशी को उतारा

टीम फिरकी, दिल्ली Updated Mon, 23 Jul 2018 01:34 PM IST
विज्ञापन
Pakistan Assembly Election
Pakistan Assembly Election
विज्ञापन

विस्तार

पाकिस्तान, हिंदुस्तान से इसलिए अलग हुआ था क्योंकि उसे लगता था कि अलग होकर बहुत तेज विकास करेगा। अलग देश बनाने वालों की सोच थी कि अलग होते ही हम अमेरिका के बराबर गिने जाने लगेंगे। अच्छी बात है... कि देश विकास की सोच के साथ अलग हुआ था लेकिन गंभीर समस्या ये है कि विकास वाली सोच, अलग होते ही कचरे के ढेर में फेंक दी गई थी। आजादी के करीब 60 साल बाद उस देश के हालात क्या हैं, किसी से छिपा नहीं है। आज भी वहां चुनाव देश के विकास को लेकर नहीं लड़े जा रहे हैं बल्कि 'भारत के साथ कैसे युद्ध लड़ेंगे' के नाम पर लड़े जा रहे हैं।  

पाकिस्तान में चुनाव से संबंधित खबरें रोजाना इंटरनेशनल मीडिया में जगह बनाती है। हालांकि ये बात अलग है कि ये खबरें गंभीर चुनाव पर हंसी का तड़का लगाती हैं। इस बार पाकिस्तान ने तो हद ही कर दी। वहां चुनाव में एक ऐसी महिला प्रत्याशी खड़ी हुई है जिसे किसी ने नहीं देखा। जी हां, बैनर, पोस्टर भी लगवाए गए हैं लेकिन किसी भी पोस्टर में महिला का चेहरा नहीं दिख रहा है। 

मजे की बात यह है कि पोस्टरों में पुरुषों की तस्वीर दिखाई दे रही है लेकिन महिला की तस्वीर में से चेहरा गायब कर दिया गया है। अगर ऐसा किसी एक पार्टी के साथ होता तो बात समझ में आती लेकिन ऐसा कई पार्टियों के साथ हो रहा है। पोस्टरों से महिला प्रत्याशियों का चेहरा गायब कर दिया गया है। इससे भी मजे की बात ये है कि पाकिस्तान में इस बात पर ज्यादा गौर नहीं किया जा रहा है। लोगों को यह बात आम लग रही है।  




पाकिस्तान में 107 सियासी पार्टियां एक दूसरे से मुकाबला कर रही हैं। जिनके कुल 3765 उम्मीदवार 278 सीटों के लिए रेस लगाए हुए हैं। पुरुष और महिला प्रत्याशियों की संख्या में अंतर जमीन और आसमान के बराबर है। दरअसल पाकिस्तान में किसी भी महिला प्रत्याशी को न तो चुनाव प्रचार करने की अनुमति है और न ही किसी बैनर पोस्टर में फोटो लगाने की परमिशन है। सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं को चेहरा ढकने के लिए कहा गया है। सुनने में यह मामला जितना दिलचस्प लगता है लेकिन हकीकत में ये एक डरावनी सच्चाई है।   

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree