Home Feminism Famous Hindi Tutor Pallavi Singh

'पल्लवी सिंह' जो बॉलीवुड के कई सितारों को हिंदी सिखा चुकी हैं!

Shweta pandey@firkee Updated Fri, 03 Mar 2017 05:26 PM IST
विज्ञापन
ि
ि
विज्ञापन

विस्तार

इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स तो आपने बहुत देख लिया, सुन लिया और कर भी लिया। लेकिन हिंदी सीखने वाले भी कम नहीं हैं। पल्लवी सिंह वो हिंदी ट्यूटर हैं, जो सेलिब्रिटीज़ और विदेशी मेहमानों का परिचय कराती हैं हिंदी से। उन्होंने हिंदी सिखाने का ऐसा इनोवेटिव तरीका इजाद किया है, जिसकी मदद से चंद घंटों में ही वो किसी हिंदी न जानने वाले व्यक्ति को, काम चल जाने लायक हिंदी सिखा देती हैं। 

दिल्ली में पली-पढ़ी पल्लवी इन दिनों मुंबई में लोगों को हिंदी से मुखातिब करा रही हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद भी उन्होंने हिंदी के लिए अपने प्यार को देखते हुए, उसे ही अपने करियर के रूप में चुना। पल्लवी का बपचन चम्पक, नंदन और प्रेमचंद की कहानियां पढ़ते हुए बीता है।

 यहीं से उनका रुझान इस ओर हुआ। वो ऐसी हिंदी सिखाती हैं, जो लोगों को भारत में रहने के दौरान वाकयी काम आ सके, इसके ज़रिये वो उन्हें बात-चीत में आने वाली दिक्कतों से मुक्त कर देती हैं। इसके बाद वो इतना तो सीख ही जाते हैं कि हिंदी में रास्ता पूछ सकें, ख़रीददारी कर सकें, मोल-भाव कर सकें या खाना ऑर्डर कर पाएं। कई टूरिस्ट भी उनसे हिंदी सीखने आते हैं। 


 उनके क्लाइंट्स की लिस्ट में मॉडल्स, सिंगर, बॉलीवुड स्टार्स तक शामिल हैं यहां तक कि जैकलीन फ़र्नांडेज़ भी उनकी स्टूडेंट रह चुकी हैं।

उन्होंने कॉलेज के साथ ही ट्यूशन लेना शुरू कर दिया था और आज वो एक सेलेब्रिटी ट्यूटर बन गयी हैं। हिंदी सिखाने का उनका तरीका पारंपरिक तरीके से एकदम जुदा है। उन्होंने अपने क्लाइंट्स की ज़रूरतों के हिसाब से एक आसान मॉड्यूल तैयार किया है, जिससे बोले जाने वाली हिंदी सीखी जा सकती है। 

इनके क्लाइंट्स ज़्यादातर विदेशी लोग होते हैं, जो भारत आते हैं। वन-टू-वन क्लासेस के ज़रिये वो लोगों की भाषा सम्बंधित दिक्कतें हल करती हैं।  


आज भारत में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें लगता है इंग्लिश बोलने से ही आप इज्ज़त पा सकते हैं। ऐसे लोग हिंदी बोलने में शर्म महसूस करते हैं। पल्लवी बताती हैं कि विदेशी लोग हिंदी की इज्ज़त करते हैं। पल्लवी की इस सोच को 100 सलामी..
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree