Home Feminism Feminism Mumbai Woman Sonal Holland Becomes Worlds First Indian Master Of Wine

भारत की सोनल हॉलैंड बनी दुनिया की पहली वाइन मास्टर

Updated Thu, 08 Sep 2016 03:26 PM IST
विज्ञापन
04-Sonal-Holland
04-Sonal-Holland
विज्ञापन

विस्तार

वाइन (शराब) टेस्टिंग का माहौल भारत में धीरे-धीरे ही सही पर काफ़ी बढ़ गया है। एक टाइम ऐसा था जब लोग इसके बारे में ज़्यादा नहीं जानते थे लेकिन अब इसका मार्केट काफ़ी बढ़ गया है। क्या आपको वाइन टेस्टिंग के बारे में पता है? वाइन टेस्टिंग वो प्रोफेशन है जिसमें लोग अलग-अलग वाइन टेस्ट करते हैं, सही वाइन और उसके टेस्ट की हर बारीकी का उन्हेंं पता होता है। हां वाइन टेस्टिंग की बकायदे क्लासेज़ चलती हैं और लोगों को इसके बारे में सीखाया भी जाता है। download 'सोनल हॉलैंड' सालों से वाइन टेस्टिंग का काम कर रही हैं। सोनल एक अवॉर्ड-विनिंग वाइन ब्रॉडकास्टर, एडुकेटर, कंसलटेंट, जज और entrepreneur हैं और देश के बड़े होटल्स उनकी इस एक्सपर्टीज़ की मदद से अपने मेहमानों को बेहतर वाइन सर्वे करते हैं। भारत में भले ही लोग सोनल के इस टैलेंट को कम ही जान पाए हों, लेकिन विदेशियों को उनके टैलेंट की कद्र है। इसलिए तो सोनल को दुनिया के सबसे सम्मानित वाइन इंस्टिट्यूट London's Institute of Masters of Wine ने भारत का सबसे पहला वाइन मास्टर घोषित किया है। (कुछ भी हो, है तो भारत की बेटी) :-) maxresdefault आज से पहले ये उपाधि भारत में किसी को नहीं मिली, सोनल पहली ऐसी वाइन मास्टर हैं। 1953 में शुरु हुए London's Institute of Masters of Wine की ख्याति पूरी दुनिया में है और आज तक यहां से 391 लोग वाइन मास्टर्स बन कर निकले हैं। इनमें से ज़्यादातर किसी न किसी देश में काम कर रहे हैं। एक ख़ास बात ऐसे ही कोई वाइन मास्टर नहीं बन जाता है इसके लिए खतरनाक लेवल के एग्ज़ाम्स होते हैं और आंख बंद कर के वाइन टेस्ट करवाया जाता है। हमें तो इस परिक्षा के बारे में सुनकर ही लगा था कि इस तरह के एग्ज़ाम्स में भी लड़कियां ही आगे निकलेंगी। बधाई सोनल :-) :-*
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree