Home Feminism Inspiring Story Of Gabi Shull Who Lost Her Leg Because Of Cancer But Continued Her Dancing

15 साल की इस डांसर ने कैंसर की वजह से अपना पैर खोया लेकिन हिम्मत नहीं हारी

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Wed, 26 Apr 2017 12:46 PM IST
विज्ञापन
gabi shull
gabi shull - फोटो : andrew thomas/indiatimes
विज्ञापन

विस्तार

संघर्ष जीवन का दूसरा नाम है। कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है। कोई परेशान है कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो कोई पैसा होते हुए भी खुश नहीं है। ये इंसान की फितरत है कि उसके पास जो लोग और सुविधाएं होती हैं वो उनको कभी नहीं देखता लेकिन जो चीजें उसके पास नहीं होतीं वो उसके लिए हमेशा ही परेशान होता रहता है। जिस वक्त आपको अपने जीवन में किसी की भी कमी महसूस हो, उस वक्त अगर आप उन लोगों के बारे में सोच लें जिनसे बीमारी ने उनके अंग छीन लिए हैं तो शायद आपको थोड़ी राहत मिल सकती है।

जो लोग दिव्यांग होते हैं वो अपने अंदर की कमी को भूलकर अपना जीवन बेहतर ढंग से जीते हैं। वो सोचते हैं कि भले ही वो कोई खास काम करने में अक्षम क्यों न हों लेकिन वो इस कमी को दूसरे तरीके से पूरा करेंगे। आज हम आपको 15 साल की एक ऐसी लड़की से मिलवाएंगे जिसने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की वजह से अपने पैर का एक हिस्सा गंवा दिया लेकिन इसके बावजूद उसने डांस के अपने सपने को कभी फीका नहीं पड़ने दिया।
 

अमेरिका के मिसूरी की गाबी शल जब 9 साल की थीं तभी पता चला कि उनको अॉस्टियोसारकोमा है। ये एक तरह का बोन कैंसर है। इससे पहले वो तमाम तरह के खेलों और डांस में हिस्सा लिया करती थीं। वो एक बैलरीना बनना चाहती थीं। लेकिन कैंसर से निजात पाने के लिए उनका ऑपरेशन किया जाना जरूरी था। उनका ऑपरेशन हुआ और उनके दाएं पैर के एक बड़े हिस्से को काट दिया गया।

कैंसर उनके दाएं पैर के घुटने में था। इस वजह से डॉक्टरों ने उनके घुटने को काट कर निकाल दिया। इसकी जगह उन्होंने पैर की एड़ी को मोड़ कर उनके घुटने के रूप में लगा दिया। अब जब वो अपने पैर को मोड़ती हैं तो वो बिल्कुल घुटने जैसा ही काम देता है। 

गाबी को कैंसर का पता तब चला था जब आइस स्केटिंग करते समय उनको चोट लग गई थी। इसी चोट के इलाज के समय उनका एक्स रे हुआ और पता चला कि उनको कैंसर है। उस वक्त ऐसा लगा जैसे वो अब कभी डांस नहीं कर पाएंगी लेकिन उन्होंने अपने हौसले कभी पस्त नहीं होने दिए। रोटेशनप्लास्टी नामक सर्जरी ने उनकी काफी मदद की। और अब वो पहले की तरह चल फिर सकती हैं।
 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree