Home Feminism Jayamma Bhandari Working For Over 20 Years To Rehabilitate Sex Workers

घरेलू हिंसा और जिस्मफरोशी के दलदल से निकलकर, सेक्स वर्कर्स की जिंदगी बदल रही है यह महिला

टीम फिरकी/नई दिल्ली Updated Sat, 14 Apr 2018 09:28 AM IST
विज्ञापन
jayamma bhandari
jayamma bhandari
विज्ञापन

विस्तार

ऊपर जो तस्वीर में दिख रही हैं। वो हैं जयम्मा भंडारी। आंध्र प्रदेश के नलगोंडा की रहने वाली जयम्मा सेक्स वर्कर्स के लिए मसीहा हैं। जयम्मा भंडारी, चैतन्य महिला मंडली (सीएमएम) नाम से एक संस्था चलाती हैं। यह संस्था सेक्स वर्कर्स का जीवन बदलने के लिए काम करती है। संस्था सेक्स वर्कर्स को मुख्यधारा में लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम चलाती है। अभी तक जयम्मा 5,000 से ज़्यादा महिलाओं और 3,500 से ज़्यादा बच्चों की बदहाल ज़िंदगी का स्वरूप बदल चुकी हैं।
 
दअसल, जयम्मा की खुद की जिंदगी ही ने उसे ये करने के लिए प्रेरित किया। हुआ यूं कि जयम्मा जब तीन साल की थीं, तो वह अनाथ हो गईं। इसके बाद उसकी परवरिश का जिम्मा रिश्तेदारों पर आ गया। लेकिन रिश्तेदार उसे बोझ समझने लगे। उन्होंने जयम्मा की छोटी ही उम्र में शादी कर दी। लेकिन ससुराल में जयम्मा को सुख न मिला। उसका पति बहुत मारपीट करता था। यहां तक कि पैसे के लालच में उसका शोषण होने लगा। फिर एक दिन पति ने उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया। लेकिन जयम्मा बहुत संघर्षों के बाद किसी तरह उनके चंगुल से निकलने में कामयाब हो गईं। यहीं से जयम्मा ने फैसला लिया कि अब वह अपने जैसी शोषित और पीड़ित महिलाओं की मदद करेंगी। 

 
इसी फैसले के सफर में जयम्मा की मुलाकात जय सिंह से हुई। जय सिंह से मुलाकात के बाद जयम्मा का आत्मविश्वास और बढ़ा। इसके बाद जयम्मा ने चैतन्य महिला मंडली की स्थापना की। एक इंटरव्यू में जयम्मा ने बताया कि किस तरह उन्होंने सेक्स वर्कर्स को सिखाया कि वे अपनी पिछली ज़िंदगी के सदमे से निकलकर, नई शुरुआत कर सकती हैं और अपना भविष्य बेहतर बना सकती हैं। जयम्मा के साहसिक कार्यों की वजह से उसे राष्ट्रपति ने सम्मानित भी किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree