Home Feminism Kerala Woman Breaks Gender Stereotype To Become Famous Snake Catcher

जहरीले सांपों को पकड़ना महिला का जुनून, इस काम से दिखा रहीं पुरुषवादी मानसिकता को आईना

Updated Sun, 03 Dec 2017 07:50 PM IST
विज्ञापन
Kerala woman breaks gender stereotype to become famous snake catcher
- फोटो : demo
विज्ञापन

विस्तार

ज्यादातर लोग जहरीले सांपों के नाम से ही सिहर उठते हैं। घर-आंगन में या कहीं पर सांप निकल आए तो देखते ही कलेजा मुंह को आ जाता है। सांप पकड़ने वाला एक्सपर्ट आदमी बुलाया जाता है। लेकिन केरल के पलोड और उसके आस-पास अगर कहीं सांप निकलता है तो आदमी नहीं, एक औरत को बुलाया जाता है। इस औरत का नाम है जेआर राजी। 

33 वर्षीय राजी सांपों को पकड़कर उस परंपरा और मान्यता को आंख दिखा रही हैं जिसे पुरुषों का काम माना जाता है। राजी ने साबित किया है कि आसमान में प्लेन उड़ाना हो या समंदर जहाज चलाना, जंग में मर्दो से साथ हथियार थामकर लड़ना हो या जहरीले सांपों को ही क्यों न काबू करना हो, महिलाएं वाकई किसी से कम नहीं होती हैं। सांप पकड़ना राजी का पेशा नहीं है, वह इसे अपना शौक मानती हैं और जुनून की हद तक इसे जीती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजी बचपन से ही तमाम तरह के सांप देखती आई हैं, उनके मन में हमेशा सांप को छूने की ख्वाहिश रहती थी। अगर यह ख्वाहिश किसी में है तो वह सांप पकड़ने वाला बन सकता है। 

राजी ने पिछले 9 महीनों में 119 सांप पकड़े हैं, जिनमें जहरीले कोबरा से लेकर हर तरह के सांप शामिल रहे। राजी बताती हैं कि वह सांपों को पकड़ने के बाद उन्हें जंगल में छोड़ देती हैं। अगर सांप बहुत जहरीला हुआ तो उसे वन अधिकारी के बताए ठिकाने पर छोड़ती हैं। 

सबसे खास बात यह है कि राजी सांप पकड़ने के लिए पैसों की मांग नहीं करती हैं। अगर किसी ने अपनी इच्छानुसार कुछ पैसे दिए तो उन्हें रख लेती हैं, लेकिन गरीब और बुजुर्ग आदमी के यहां सांप पकड़ने पर वह उनके कहने पर भी पैसे नहीं लेती हैं। राजी सांप पकड़ने के इस काम को समाज सेवा के तौर पर देखती हैं। 

दो बच्चों की मां राजी बताती हैं सांपों को पकड़ने के इस काम ने उन्हें लोगों के बीच इतना लोकप्रिय कर दिया है कि उनके पास कहीं न कहीं से कॉल्स आती ही रहती हैं। कॉल आने पर वह अपने स्कूटर से उस जगह जाती हैं और फिर सांप से छुटकारा दिलाती है। इस काम में राजी के पति हाथ बंटाते हैं। राजी बताती हैं कि अब तक एक भी मौका ऐसा नहीं आया जब सांप ने उन्हें डस लिया हो या उन्होंने सांपों को नुकसान पहुंचाया हो।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree