Home Feminism Life Changing Surgery To Make 22 Year Old Feel Like A Woman For First Time

ऊपर वाले ने इस लड़की को बनाया लेकिन मातृत्व का सुख उठाने वाला हिस्सा देना भूल गया

Updated Fri, 18 Aug 2017 01:48 PM IST
विज्ञापन
Life-changing surgery to make 22-year-old 'feel like a woman' for first time
- फोटो : Barcroft Media
विज्ञापन

विस्तार

इस लड़की की कहानी आपको अंदर तक झकझोर देगी और आपको ऊपरवाले पर गुस्सा आएगा। ऊपरवाले ने इस लड़की को दुनिया में भेजा लेकिन इसके कुछ हिस्से ऊपर ही रख लिए। ऐसा लगता है मानो लड़की को बनाते वक्त ऊपर वाला सो गया और इसको पूरा करने की जिम्मेदारी इंसान के कंधों पर ही डाल दी। अमेरिका के एरिजोना की 22 वर्षीय कायली मोट्स अपना नारीत्व पाने की लड़ाई लड़ रही है। कायली मोट्स को भगवान ने सब कुछ दिया लेकिन शरीर का वह हिस्सा नहीं दिया जिसके जरिए कोई लड़की मां बनने का सुख उठाती है। 

अंग्रेजी वेबसाइट मिरर को दिए इंटरव्यू में कायली ने अपनी सच्चाई बताई।

कायली बताती है कि 18 साल की उम्र तक जब उन्हें पीरियड्स नहीं हुए, जबकि उनकी 12 साल की बहन को हो रहे थे, इस बात ने उन्हें डरा दिया। उन्होंने महिलाओं के डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया। लेकिन जब डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट बताई तो कायली के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। डॉक्टर ने कहा कि अल्ट्रासाउंड में गर्भाशय नहीं दिखाई दे रहा है। 
 

जांच कराने पर पता चला कि कायली का प्राइवेट पार्ट भी नॉरमल नहीं है। मेडीकल रिपोर्ट में आया कि कायली एक प्रकार की दुर्लभ समस्या से पीड़ित है जो 5000 महिलाओं में एक को होती है। इसे मेयर रोकिटानस्की कूस्टर हॉसर सिंड्रोम (एमआरकेएच) के नाम से जाना जाता है। 

कायली बताती है कि जो इस बात का पता उन्हें लगा तो वह और उनकी मां खूब रोईं। जिंदगी जैसी बिखर गई। मां बनने का ख्वाब दम तोड़ गया। कायली बताती है कि कभी कभी ओवरी वाले में जोर का दर्द होता था, यह दर्द पीरियड्स का ही था। डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक पीरियड्स नॉरमली रिलीज होने के बाद उनकी ओवरी में ही हो जाते थे।

सच्चाई सामने आने के बाद कायली ने हिम्मत से काम लिया। कायली ऑपरेशन के लिए अब पैसे इकट्ठा कर रही हैं। इस ऑपरेशन से प्राइवेट पार्ट तो सामान्य हो जाएगा, लेकिन वह कभी मां नहीं बन सकेंगी। कायली को इस दुख से उबारने के लिए उनकी बहन अमांडा ने कहा है कि वह सरोगेसी के जरिए कायली को मां बनने का सुख देना चाहती हैं, लेकिन कायली भविष्य बच्चों को गोद लेने पर विचार कर रही है। 
 

अपनी जिंदगी के कड़वे सच के बीच कायली अपनी लव लाइफ के बारें भी शेयर करती हैं। कायली करीब 4 महीने से लव लाइफ जी रही हैं। वह बताती है कि उन्हें उनके प्रेमी रोबी लिमर को सच्चाई बताने में एक महीना लगा। सब कुछ जानते हुए भी कायली के प्रेमी ने उसके साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया। कायली बताती है कि ऑपरेशन के बाद वह अपने प्रेमी के साथ संबंध भी बना पाएंगीं।

कायली जो ऑपरेशन कराना चाहती है, वह बहुत महंगा है और कॉस्टमेटिक सर्जरी की वजह से इश्यॉरेंस कवर नहीं मिलता, इसलिए उनका प्रेमी अपनी हर महीने की पगार से उन्हें मदद भी करता है, वहीं उनकी बहन अमांडा ने एक ऑनलाइन पेज gofundme भी बनाया है। जिसके जरिए वह पूरी आपबीती शेयर करती है। सर्जरी के लिए 11,600 पाउंड (करीब साढ़े नौ लाख रुपये) की जरूरत है। अब तक वह 2700 पाउंड (सवा दो लाख रुपये) जुटा चुकी हैं। 

आखिर में कायली कहती हैं कि ऑपरेशन के बाद वह दूसरी लड़कियों की तरह नार्मल महसूस करेंगी और उन्हें अपनी जिंदगी का वह हिस्सा छिपाना नहीं पड़ेगा। उनकी जिंदगी का हिस्सा फिक्स हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree