Home Feminism Life In Girls Hostel Funny

ओह्ह! तो लड़कियां ऐसे रहती हैं हॉस्टल में?

Updated Mon, 18 Jul 2016 03:50 PM IST
विज्ञापन
HostelCP
HostelCP
विज्ञापन

विस्तार

एक बात कहें? सच्ची बोल रहे हैं, ड्रामा न समझिएगा। आपलोग लड़कियों को जितना स्वीट, डेलिकेट, क्लासी और पता नहीं क्या-क्या समझते हैं न.. ऐसा होता कुछ नहीं है। दरअसल हम लड़कियां भी आपकी ही तरह हैं। आप जितने नहीं पर फिर भी आपकी तरह। आपकी ये इमैजिनेशन की वजह से हमें ज़बरदस्ती अलग भी बनना पड़ता है कई बार। वैसे हैं तो हम आपसे बेहतर ही :-P पर हम में बहुत सारी चीज़ें कॉमन हैं। कभी गर्ल्स हॉस्टल गए हैं आपलोग? हां, पता है आप यही कहेंगे कि कहां से जाएंगे, लड़के अलाउड नहीं होते वहां। अलाउड तो बहुत कुछ नहीं होता जनाब! करने से होता है। गर्ल्स हॉस्टल में भी सिगरेट-सुट्टा-शराब कुछ भी अलाउड नहीं होता। अगर तलाशी ली गई तो किसी को कुछ मिलेगा भी नहीं। पर होता सबकुछ है। :D ख़ैर, हम आपको बता रहे हैं कि लड़कियां कैसी होती हैं जब वो अपने जैसी होती हैं, मतलब जब वो हॉस्टल में होती हैं। और वही लड़कियां कैसी हो जाती हैं जब बाहर जाती हैं। पढ़िए, आपके लिए ही लिखे हैं।

 कभी डाइटिंग करती हैं, कभी खाने पर टूट पड़ती हैं

  1. बाहर ये हाल है..
Food1

2. और हॉस्टल में?

Food1..

लड़कियां बड़ी तमीज़दार होती हैं, है न?

  1. बाहर, so disciplined na!
Abuse1

2. हॉस्टल वाले तेवर भी देख लो ज़रा..

Abuse1n

ओह्ह! कितना sophisticated बनना पड़ता है हमें!

  1. हम born beautiful हैं यार! लुक्स की टेंशन हमें नहीं होती
Dress1

. नानी याद आ जाती है ड्रेस choose करने में! 

Dress1..

ख़ैर, ये तो है कि हम कितनी भी unhygienic रहें तो भी लड़कों से साफ-सुथरे ही रहती हैं। फिर भी हमने स्वच्छता अभियान का अकेले ठेका तो नहीं ले रखा न!

  1. उफ़्फ़! मुझसे ये धूल-मिट्टी बर्दाश्त नहीं होती
Bath1

2. अब ये भी देख लो।

Bath1..

हम भी शहज़ादी हैं, अपने घर की

मां-बाप ने बड़े लाड़-प्यार में पाला है

Water1

2. आधी ज़िंदगी तो यहां कपड़े धोते बीत जाती है, इससे अच्छा तो लॉन्ड्री खोल लेती

Water1...

देख लो, तुम्हारे जैसे ही हैं न? फालतू का भौकाल बना रखा है। हम भी नैचुरल हैं यार। इसलिए जब तुम पैर देखकर कहते हो न कि waxed legs नहीं है तो बड़ा गुस्सा आता है। मन करता है कि चिल्ला कर कहूं - बेटा अगर hair removal की बात है न, तो तुम्हारी पूरी बॉडी छीलनी पड़ जाएगी। हां नहीं तो! भालू कहीं के!
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree