Home Feminism Mira Shah From Mumbai Live Life Without Garbage

मीरा की जिन्दगी शहरी लोगों के लिए है मिसाल, जीती हैं जीरो वेस्ट लाइफ

Updated Fri, 29 Dec 2017 07:04 PM IST
विज्ञापन
Mira Shah
Mira Shah
विज्ञापन

विस्तार

पर्यावरण के लिए बातें तो सब करते हैं लेकिन इसके लिए काम करने की बारी आती है तो सब सरकार और शासन पर थोप कर अपनी तरफ से छुट्टी कर लेते हैं। लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं कि जो वह बोलते हैं वो डेफिनेटली करते हैं। मुंबई में रहने वाली 31 साल की मीरा शाह शहर में रहने वाले उन लोगों के मिसाल हैं। जो कचरे को खुलेआम फेंकना और बेवजह सामान की बर्बादी करने को अपनी मजबूरी बताते हैं।  मीरा ने अपनी लाइफ स्टाइल को ऐसा सेट कर लिया है कि उनकी जिन्दगी में अब कचरे का नामो निशान नहीं है। 

मीरा शाह ने अपनी जिंदगी को एक दायरे में बांधते हुए तय किया है कि अब वो ऐसा कोई सामान नहीं खरीदेंगी जिसकी घर में कोई खास जरूरत न हो। यहां तक कि मीरा ने पिछले दो सालों से कपड़े तक नहीं खरीदें हैं। उनका कहना है कि मैं जिन्दगी में अंग्रेजी के चार शब्दों में यकीन करती हूं।  रिफ्यूज, रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीरा कहती हैं कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं थी तो ऐसा कोई उद्देश्य भी नहीं था। लेकिन अखबारों में पढ़कर और टीवी की कुछ रिपोर्ट्स देखने के बाद तय किया कि गैरजरूरी खरीददारी से पर्य़ावरण को नुकसान होने से बचाउंगी। उनकी छोटी छोटी पहल काम आने लगी। लोगों के तारीफों के बाद उनका हौसला और बढ़ा। अब उनका पूरा परिवार मीरा शाह के ही कदमों पर चलता है। 
मीरा के पति और सास ससुर भी इसमें उनका सहयोग करते हैं। उन्होंने अपनी सोसाइटी में बायोकंपोस्ट सिस्टम भी लगवा दिया है। जिसमें सूखा और गीला कचरा अलग अलग जगहों पर रखा जाता है। मीरा कहीं भी जाती हैं तो साथ में एक डिब्बा लेकर चलती हैं। जिन सामानों का इस्तेमाल घर पर हो सकता है उन्हें वो फेंकने के बजाय घर ले आती हैं। यहां तक कि मीरा ने सैनिटरी नैपकिन तक इस्तेमाल करना बंद कर दिया। मीरा का यह छोटा कदम बड़े बदलाव में बदल सकता है अगर हम और आप भी इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास अपने अपने घरों में करें। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree