Home Feminism Navratri Special Nine Forms Of Goddess Durga

नवरात्रि: हर देवी का है अलग महत्व, पूजन करने से पूरी होती है हर मनोकामना!

Updated Tue, 13 Oct 2015 02:18 PM IST
विज्ञापन
main
main
विज्ञापन

विस्तार

नवरात्रें चल रहें हैं और यहां नवरात्रों की अच्छी-खासी धूम-धाम रहती है। माना जाता है कि नवरात्र में हर तिथि पर माता के एक विशेष रूप का पूजन करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है। देखिए मां के नौ रूप और जानिए उनके बारे में- 1. माता शैलपुत्री day1 नवरात्र की प्रतिपदा तिथि पर मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री को अखंड सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। हिमालय की पुत्री होने से यह देवी प्रकृति स्वरूपा भी है। स्त्रियों के लिए उनकी पूजा करना ही श्रेष्ठ और मंगलकारी है। 2. माता ब्रह्मचारिणी day2 द्वितिय तिथि पर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। देवी ब्रह्मचारिणी ब्रह्म शक्ति यानी तप की शक्ति का प्रतीक हैं। 3. माता चंद्रघंटा day3 तृतीया तिथि पर माता चंद्रघंटा का पूजन होता है। यह शक्ति माता का शिवदूती स्वरूप है। इनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। 4. माता कूष्मांडा day4 चतुर्थ तिथि को माता कूष्मांडा को पूजा जाता है। माता कूष्मांडा को रोगों को नष्ट करने वाली देवी कहा जाता है। इनकी पूजा से भक्तों को आयु, बल और आरोग्य की प्राप्ति होती है। 5. माता स्कंदमाता day5 पांचवां दिन स्कंदमाता को समर्पित है। माता को सुख- शांति का प्रतीक माना जाता है। साथ ही, उनसे सैन्य संचालन की शक्ति मिलती है। 6. माता कात्यायनी day6 नवरात्रि की षष्ठम तिथि को माता कात्यायनी की पूजा की जाती है। देवी की उपासना से भक्त आलौलिक तेज और प्रभाव से युक्त होता है और उसके रोग, संताप, शोक आदि नष्ट हो जाते हैं। 7. माता कालरात्रि day7 नवरात्रि की सप्तमी को माता कालरात्रि की उपासना की जाती है। मां को काल का नाश करने वाली कहा जाता है, इसीलिए उनका नाम कालरात्रि है। 8. माता महागौरी day8 श्री दुर्गा का अष्टम रूप मां महागौरी हैं। मां महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है, इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है। मां महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख स्वत: ही प्राप्त हो जाते हैं। 9. माता सिद्धिदात्री day9 अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री का पूजन होता है। मां सिद्धिदात्री भक्तों को सभी  सिद्धियां प्रदान करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree