Home Feminism Saudi Arabia Declares Yoga A Sport But Credit Goes To Yoga Teacher Nouf Al Marwai

सऊदी अरब ने योग को अपनाया, दी खेल के दर्जे की मान्यता, लेकिन श्रेय जाता है एक लड़की को

Updated Wed, 15 Nov 2017 08:01 PM IST
विज्ञापन
Saudi Arabia declares yoga a sport but credit goes to Yoga Teacher Nouf Al Marwai
विज्ञापन

विस्तार

जो मन, शरीर और आत्मा को जोड़कर एक करदे वो योग... नो डाउट, भारत ने योग के रूप में दुनिया का एक ऐसी नेमत दी है जिसमें कुछ वक्त नियमित तौर पर लगाने पर जीवन भर निरोगी रहा जा सकता है। लेकिन विडंबना यह है कि भारत में योग को धर्म की चीज मानकर बहस भी चलती है। लेकिन सऊदी अरब ने इसे बिना किसी बहस में पड़े अपनाया और खेल का दर्जा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही सऊदी में योग सिखाने के लिए लाइसेंस जारी किए जाने लगेंगे। लेकिन एक जो सबसे चौंकाने वाली बात है, वह है एक लड़की की कहानी। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी में योग को खेल का दर्जा दिलाने का श्रेय इस खूबसूरत जवान लड़की को जाता है।

35 वर्षीय नऊफ अल मारवाई को सऊदी की योग गुरु के रूप में जाना जाता है। वे लंबे समय से यहां योग सिखा रही है और सारे खाड़ी देशों में योग के लिए प्रचार कर रही हैं। नऊफ सऊदी की पहली महिला योग शिक्षक हैं। योग के कारण भारत से उनका गहरा नाता है और समय समय पर वे भारतीय योग गुरुओं से शिक्षा और मार्गदर्शन लेती रहती हैं। योग दिवस के मौके पर बढ़-चढ़कर उन्होंने हिस्सा लिया था। नऊफ के मुताबिक योग को किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए, यह शरीर को फिट रखता है, यही नहीं, मानसिक तौर पर स्वस्थ्य रहने के लिए भी योग जरूरी है।

नऊफ अरब योगा फाउंडेशन की संस्थापक हैं और उन्होंने 19 साल की उम्र में योग करना शुरू कर दिया था। अक्टूबर 2015 में भारतीय दूतावासों ने उन्हें सम्मानित किया था। नऊफ योग के साथ साथ आयुर्वेद एक्सपर्ट भी हैं। 2010 में इसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट भी मिला था। वे जेद्दाह में नऊफ रियाद चाइनीज मेडीकल सेंटर की संस्थापक भी हैं। ये पहला सेंटर हैं जो यहां वैकल्पिक उपचार उपलब्ध कराता है। नऊफ गल्फ योग गठबंधन की रीजनल डायरेक्टर भी हैं। नऊफ के पिता मोहम्मद ने 1980 से पहले अरब मार्शल आर्ट फेडरेशन की स्थापना की थी। लेकिन नऊफ की दिलचस्पी योग में बढ़ी और भारतीय योग गुरुओं के संपर्क में आकर उन्होंने इसे अपना लिया।

बता दें कि भारत के अथक प्रयासों से दुनिया ने योग का लोहा माना और 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने के लिए स्वीकृति दी। तब से हर साल पूरी दुनिया 21 जून योग दिवस मनाती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree