Home Feminism Smart Socks Invented By Indian Phd Scholar In Australia

लो जी... अब आ गए स्मार्ट मोजे भी, भारत की बिटिया ने किया अविष्कार

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 05 Jun 2018 11:49 AM IST
विज्ञापन
Smart Socks
Smart Socks
विज्ञापन

विस्तार

भारतीय मूल की वैज्ञानिक छात्रा ने पैरों की चोटों और पैर दर्द का इलाज करने के लिए स्मार्ट मोजे का आविष्कार किया है। ऑस्ट्रेलिया में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में पीएचडी स्कॉलर दीप्ति अग्रवाल ने ‘स्मार्ट मोजे’ विकसित किए हैं। इसकी मदद से फिजियोथेरेपिस्ट दूरदराज के इलाकों में लोगों के पैरों में लगने वाली छोटी-मोटी चोटों का बेहतर तरीके से निदान और उपचार करने में मदद कर सकते हैं। 

दीप्ति ने इस मोजे का नाम सोफी रखा है। इसमें एक तकनीक के जरिए छोटा उपकरण लगाया गया है जो रोगी के पैरों के निचले हिस्से की रीयल टाइम जानकारी प्रदान कराता है। दीप्ति का कहना है कि उन्हें मोजे बनाने का आइडिया उस समय आया जब वह उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में रहती थीं। उस समय उनके पिता के पैर के घुटने में चोट लगने के कारण घायल हो गए थे और वह इलाज के लिए शहर जाने में असमर्थ थे।
 

उन्होंने कहा कि इन मोजों की मदद फिजियोथेरेपिस्ट को आसानी होगी। इसका कारण है कि इसकी मदद से पैरों के तलवे की बारीक से चोट व अवस्थता का पता चल सकेगा। वह कुछ ऐसा बनाना चाहती थीं, जिससे की पैरों के तलवे के बारे में भी सूक्ष्म से सूक्ष्म बीमारी का पता चल सके। ताकि इससे आग चलकर मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज हो सके। 

उन्होंने बताया कि इसमें मोजे की एक जोड़ी होती है जिसमें तीन सेंसर लगे होते हैं। इसे मरीज को पहनाया जाता है। यह वजन में सामान्य है और मरीज के चलते समय उसके पैरों के निचले हिस्से की सारी जानकारी देता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree