Home Feminism Superwoman Youtuber Lilly Singh Is Solving Her Fans Problem

सुपरवुमन लिली सिंह, जो अपनी कमाई से लोगों का किराया और फीस भर रही हैं

Updated Mon, 13 Nov 2017 09:20 AM IST
विज्ञापन
superwoman Youtuber lilly singh is solving her fans problem
विज्ञापन

विस्तार

इन दिनों लाखों लोग अपने टैलेंट को उजागर करने के लिए यू-ट्यूब का सहारा ले रहे हैं। उनमें से कुछ खुद को सुपरहिट साबित कर हर जगह छा गए हैं। सोशल मीडिया पर ही नहीं आस-पास भी कई कलाकार अपने टैलेंट से सभी को प्रेरित कर रहे हैं। कलाकार तो बहुत हैं लेकिन ऐसे कलाकार कुछ ही होंगे, जो अपनी कमाई से जरूरतमंदों को मदद करते हैं।

लिली सिंह एक ऐसी ही कलाकार हैं जिनके आगे से कोई जरूरतमंद व्यक्ति खाली नहीं जा सकता। लिली सिंह यू-ट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लड़की हैं। लेकिन अपनी कमाई से सिर्फ अपने शौक ही नहीं, बल्कि अपने चाहने वालो, जरूरतमंदों और गरीबों के भी शौक को पूरा करती हैं। भारतीय मूल की कनाडाई नागरिक लिली सिंह के ट्विटर पर 45 लाख फॉलोअर्स हैं। 

मात्र 28 वर्ष की उम्र में 'सुपरवुमेन' का खिताब जीतने वाली लिली सिंह को 'फोर्ब्स 'ने यू-ट्यूब के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वाली महिलाओं की लिस्‍ट में पहला स्‍थान दिया था। लिली सिंह यू-ट्यूब से सालाना करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं। यूट्यूब के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 5 चैनलों में से एक 'सुपरवुमन' लिली सिंह का है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक लिली सिंह अब अपने फैन्स की पढ़ाई का खर्चा उठाएंगी, जिम की फीस भरेंगी, किसी की बीमार मां को ट्रीट पर ले जाएंगी। जरूरतमंदो की ख्वाहिश पूरी करने वाली लिली सिंह को लोग फरिश्ता मान रहे हैं। हर कोई अपने शौक और ख्वाहिशें पूरी करने के लिए कमाता है लेकिन लिली सिंह अपनी कमाई से अपने चहेते फैंस के भी शौक पूरा कर रही हैं। 

लिली सिंह पहले भी अपने प्रशंसकों को किराये का पैसा देती थीं उनके लिए कॉलेज की किताबें खरीदती थीं लेकिन अब जैसे-जैसे उनकी लोकप्रियता बढ़ रही वो एक समाजसेविका के रूप में सामने आ रही हैं। शायद यही वजह है कि लिली सिंह सुपरवूमन के नाम से मशहूर हैं। जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनी लिली सिंह ने पिछले हफ्ते एक जरूरतमंद प्रशंसक की मदद के लिए 1000 डॉलर खर्च किए। इस सुपरवुमेन के लिए आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट में बताइए। 

ndtv

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree