Home Feminism T V Anupama A Very Strong Female Ias Officer

टी.वी. अनुपमा: एक दमदार अफ़सर जिसने खाने में मिलावट से दिलाया छुटकारा

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sun, 02 Apr 2017 09:44 AM IST
विज्ञापन
TV Anupama
TV Anupama - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


एक आईएएस अफ़सर से ये उम्मीद की जाती है कि वो पूरी ईमानदारी से काम करते हुए समाज की बुराइयों को दूर भगाए और जनता की सेवा करे। ऐसी ही एक तेज़तर्रार अफ़सर हैं टी. वी. अनुपमा, जो केरल में गैरकानूनी व्यापारियों के छक्के छुड़ा रखे हैं। अनुपमा 2010 के यूपीएससी एग्जाम में पूरे देश में चौथे स्थान पर आईं थीं।

अनुपमा केरल में फ़ूड सेफ्टी कमिश्नर के पद पर कार्य कर रही हैं और अपने सख्त रवैये के लिए पूरे प्रदेश में मशहूर हैं। वो अपना काम पूरी ईमानदारी से करती हैं और लोग भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। अनुपमा मिलावट के कई केसों का खुलासा कर चुकी हैं और मिलावट खोरों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी हैं।
 

अनुपमा इतनी सख्त और ईमानदार अफसर मानी जाती हैं कि मिलावट खोरों को डराने के लिए केवल उनका नाम ही काफी होता है। वो केरल के अलग-अलग इलाकों में समय-समय पर रेड करती रहती हैं जिससे कि खाद्य पदार्थों में मिलावट कर रहे लोगों को पकड़ा जा सके। अनुपमा के इस पदभार को संभालने के बाद से ही अपराधियों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं।

पकड़े जाने के दर से व्यापारियों ने मिलावट करना बिल्कुल बंद कर दिया है। केवल 15 महीनों के कार्यकाल में ही अनुपमा ने ये कारनामा कर दिखाया है। अनुपमा कोर्ट के सामने अब तक करीब 6000 मिलावटी सैंपल पेश कर चुकी हैं और संबंधित व्यापारियों के खिलाफ 750 केस फ़ाइल करवा चुकी हैं।

यही वजह है कि अनुपमा को देश के कुछ गिने-चुने सख्त आईएएस अफ़सरों में गिना जाता है।
 

अनुपमा ने जब केरल के अलग-अलग इलाकों में रेड की तो उन्हें खाद्य पदार्थों में लिमिट से ज़्यादा कीटनाशक मिला जो कि 300% तक था। सोचिए इतनी मात्रा में कीटनाशक एक व्यक्ति के लिए कितना खतरनाक हो सकता है, यही वजह है कि अनुपमा ने तय किया कि वो ऐसे सभी व्यापारियों को सज़ा दिलवायेंगी जो लोगों की ज़िंदगी के साथ खेल रहे हैं।

अनुपमा के इस काम की वजह से ही लोगों का सिस्टम में विश्वास एक बार फिर बढ़ गया है। आईएएस अनुपमा ने एक और शानदार काम किया। उन्होंने लोगों को खुद सब्जी उगाने के लिए प्रेरित किया। उनकी ये पहल सफल हुई और बाद में सरकार ने भी इसके लिए कई प्रयास किए। एक वक़्त था जब केरल में 70% सब्जी पड़ोसी राज्यों से आती थी और अब इसके बिल्कुल उलट केरल के लोग 70% सब्जियां खुद उगा रहे हैं। 
 

अनुपमा ने न जाने कितने ही लोगों को प्रेरणा दी है और उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया। उनकी मेहनत और लगन का फल आज हम सभी के सामने है। भारत एक ऐसा देश है जहां भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। इस देश को अनुपमा जैसे और अफ़सरों की ज़रूरत है जो अपना काम ईमानदारी से करते हुए इस देश की सेवा करते हैं।

​इन्हीं चंद अफसरों की वजह से ही अभी भी लोगों का विश्वास न्याय व्यवस्था पर बना हुआ है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree