Home Feminism The First Woman To Visit Every Country In The World Cassandra De Pecol

अकेले 181 देश घूमने वाली पहली महिला!

shweta pandey/firkee.in Updated Thu, 17 Nov 2016 12:32 PM IST
विज्ञापन
कैसांड्रा
कैसांड्रा
विज्ञापन

विस्तार

घूमने का शौक तो शायद ही कोई ऐसा हो जिसे न हो। कभी-कभी यही मन करता है कि सारे काम बंद करके, जिंदगी से एक लम्बी छुट्टी लेकर निकल चले घूमने। बचपन में गर्मी की छुट्टियों में नानी के यहां जाना भी  शानदार लगता था। वो ही हमारे लिए एक अच्छी और मज़ेदार यात्रा थी। खै़र हमें भी एक शौक है कि पूरी दुनिया नहीं तो आधी दुनिया ही घून लिया जाए। वैसे घूमने के लिए जितना ज़रूरी मन होता है उतना ही जरूरी होता है पैसा। भाई पैसा नहीं है तो कुछ भी हाथ में नहीं है। चलिए मिलते हैं ऐसा ही कुछ शौक रखने वाली एक महिला से जिसने अकेले 181 देशों की यात्रा की है। यहीं नहीं यह पहली महिला बन चुकी है जिसने अकेले ही यह काम किया है। इसकी उम्र महज़ 27 साल है। 

अमेरिका की 'कैसांड्रा डी पीकोल' दुनिया की पहली ऐसी महिला बन गईं हैं जिन्होंने अब तक विश्व के 181 देशों की यात्रा की है। उनका लक्ष्य दुनिया के सभी 196 देशों की यात्रा का है। जुलाई 2015 में इस यात्रा की शुरूआत हुई थी और अब अगले 40 दिनों में कैसांड्रा को 15 और देशों की यात्रा करना है। 


 कैसांड्रा अगर अपना लक्ष्य पा लेती हैं तो वह दुनिया के सभी देशों की यात्रा करने वाली भी विश्व की पहली महिला बन जाएंगी। अब लक्ष्य पाने में ज़्यादा देर नहीं है। 
27 वर्षीया कैसांड्रा का लक्ष्य 3 साल और तीन महीने के भीतर सभी देशों की यात्रा कर सबसे फास्ट ट्रैवलर बनना है। 
यात्रा की शुरुआती महीनों में कैसांड्रा का भाई उनके साथ था, लेकिन वह इसे जारी नहीं रख सका। बाद कैसांड्रा ने तय किया कि वह आगे का सफर अकेले ही तय करेंगी। और यह अपने आप में ही एक बड़ी बात है कि कोई लड़की 181 देशों की यात्रा अकेले की। 

उनकी इस यात्रा का नाम 'एक्सपेडिशन 196' दिया गया है। वह 'इन्टरनेशनल इन्सटीट्यूट ऑफ पीस थ्रु टुरिज्म' की शांति दूत बनकर दुनिया घूम रही हैं। कैसांड्रा की यात्रा का मकसद विश्व में शांति और स्थायित्व को बढ़ावा देना है। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो कि शौक के अलावा एक ंमकसद लेकर भी घूमते हैं। एक महिला इस काम को करे ये हर एक महिला के लिए गर्व की बात है। कौन कहता है लड़किया हर काम नहीं कर सकती हैं। अब कैसांड्रा को ही देख लो। एक लड़की के लिए अकेले 181 देशों में घूमना आसान बात नहीं है।
इस पूरे यात्रा पर अब तक करीब 2 लाख डॉलर खर्च हुए हैं। 
कैसेंड्रा ने अपने इंस्टाग्राम के अकांउट पर अपने यात्रा की फोटोज़ शेयर की थी। ये तस्वीरे ही बयां कर रही हैं कि उन्होंने अपनी यात्रा को अच्छे से एंज्वॉय किया है।  ख़ैर पैसे अगर हैं पास में तो एक ऐसी यात्रा पर निकल ही लेना चाहिए। कैसांड्रा को फिरकी की ओर से 100 सलामी...

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree