Home Feminism These Answers That Won India Miss World Crown

रीता फारिया से लेकर मानुषी छिल्लर तक,ये रहे वो जवाब जिन्होंने दिलवाया मिस वर्ल्ड का खिताब

Updated Tue, 21 Nov 2017 08:24 PM IST
विज्ञापन
Miss World From India
Miss World From India
विज्ञापन

विस्तार

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की विनर कई राउण्ड्स से होकर गुजरती हैं। चूंकि ये ताज उस महिला के सिर पर सजता है जो ब्यूटी विद ब्रेन के पैमाने पर फिट बैठती है। भारत की झोली में मिस वर्ल्ड का खिताब 6 बार आ चुका है। हर बार हमारी बेटियों ने अपने जवाब से न सिर्फ तालियां बंटोरी बल्कि देश का सिर फर्क से ऊंचा भी कराया। तो आइए जानते हैं उन जवाबों के बारे में जो हमारी देश की बेटियों ने मिस वर्ल्ड के मंच पर दिए। जिनकी वजह से वो दुनिया के सबसे खूबसूरत ताज को अपने सिर पर लाने में कामयाब रहीं। 
 

भारत की पहली मिस वर्ल्ड बनी रीता फारिया के सिर पर ताज 1966 में सजा था। जिस वक्त उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था तो रीता फारिया मेडिकल की पढ़ाई कर रहीं थीं। उनसे पूछा गया कि आप डॉक्टर क्यों बनना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि भारत में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है। इस पर ज्यूरी में बैठे जज ने मजाकिया लहजे में कहा..  भारत में बच्चे भी तो बहुत हैं। रीता फारिया ने इसका जो जवाब दिया उसको सुन पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि हां मैं मानती हूं लेकिन कुछ एक जगहों पर सुधार की जरूरत है।  

 
एश्वर्या राय से पूछा गया था कि मिस वर्ल्ड 1994 में क्या क्या खूूबियां होनी चाहिए। एश्वर्या ने मुस्कुराते हुए बहुत ही गंभीरता से जवाब दिया कि मैं अगर आज मिस वर्ल्ड बनी तो मैं अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी और मन से निभाऊंगी। शांति, सौहार्द और दया की अच्छी एंबेसडर बनने की कोशिश करूंगी। ताकि हमारा ‘ब्यूटी विद पर्पज’ का जो मकसद है, उसके साथ भी न्याय कर सकूं।  याद रहे दोस्तों, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी। 

  
 
डायना हेडन का सवाल भी बड़ा दिलचस्प था और उसका जवाब भी उतना ही जवाब था। उनसे पूछा गया कि आप इनाम राशि का क्या करेंगी, क्या आप इसे दान करेंगी। इस पर डायना ने बड़ी दिलेरी और सौम्यता के साथ कहा कि इस राशि को मैं दान क्यों करुंगी, ये मेरी राशि है। इसे मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ खर्च करुंगी। जहां मेरा मन करेगा वहां निवेश करुंगी। उनके इस जवाब को ईमानदारी से दिया गया जवाब माना गया और ताज डायना के सिर पर सज गया। 

 
युक्ता से पूछा गया कि आपका पसंदीदा खाना क्या है? आप दुनिया में कुछ भी बन सकती होती हैं तो आप क्या बनती? इसके अलावा किस देश में जाना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में युक्ता ने कहा कि मैं बीते 20 सालों से भारतीय खाना खा रही हूं और मैं इससे बोर नहीं हुई हूं। मेरा फेवरट खाना थाई फूड है। युक्ता ने कहा कि मैं भारत के अलावा पेरिस और फ्रांस जाना चाहूंगी। मैं वहां कभी गई नहीं हूं क्योंकि वो एक मॉडल्स का मुल्क है इसलिए मैं वहां जाना चाहूंगी। युक्ता ने यह भी कहा कि आड्री हेपबर्न की खूबसूरती और दया की भी कायल हूं। 

 
प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में जो कहा उस पर पूरे देश को गर्व है। प्रियंका से पूछा गया कि आप इस धरती पर किसे कामयाब लिविंग वूमेन मानती हैं। प्रियंका ने कहा कि मदर टेरेसा को मैं दिल से कामयाब महिला मानती हूं, क्योंकि वो भावुक, मानवीय और उत्साही महिला थीं। जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी लोगों के जिंदगी पर मुस्कुराहट लाने में लगा दी। प्रियंका से ये भी पूछा गया कि पिछले साल की विनर भी भारत से ही थी, क्या इस वजह से आप दबाव में हैं। इस पर प्रियंका ने कहा कि मैं दबाव में बेस्ट आटपुट देती हूं, क्योंकि जब प्रेशर होता है तो एक उम्मीद होती है और यहीं उम्मीद मुझे जोश देती है। 

 
मानुषी से सवाल किया गया कि आप किस पेशे की सैलेरी को सबसे ज्यादा मानती हैं और क्यों? इस पर मानुषी छिल्लर ने कहा कि  ‘मेरी मां मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। मैं कह सकती हूं कि मां होने की जॉब सबसे बेहतरीन और कठिन होती है। यहां बात केवल पैसों की नहीं है, बल्कि प्यार और सम्मान की है। इसलिए कोई भी मां सबसे ज्यादा वेतन की हकदार होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree