Home Feminism Veer Surendra Sai University Issued Weird Notice Boys And Girls Afraid Of Talking Together

यूनिवर्सिटी ने लगाया अजीब नोटिस, आपस में बात करने से भी डरते हैं लड़के-लड़कियां

फीचर डेस्क, अमर उजाला Updated Sun, 09 Dec 2018 10:54 AM IST
विज्ञापन
students
students
विज्ञापन

विस्तार

हम अक्सर शिक्षा संस्थानों में निकले गए नए नियमों के बारे में सुनते हैं। ये नियम कभी संस्थान में अनुशासन से संबंधित होते हैं तो कभी पाठ्यक्रम या परीक्षा में किये गए बदलावों से संबंधित होते हैं। प्रत्येक नियम यही दावा करता है की वो छात्रों के हिट को ध्यान में रखकर बनाया गया है लेकिन हमेशा इन दावों पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता। 

हाल ही में ओडिशा के बुर्ला में स्थित सुरेन्द्र साई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ने एक दकियानूसी नियम जारी किया जिसमें इस यूनिवर्सिटी की लड़कियां लड़कों से सड़क के किनारे खड़े होकर बात नहीं कर सकतीं। रिपोर्ट के मुताबिक, सुरेन्द्र साई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में कुल पांच हॉस्टल हैं। 

जिनमें से एक है रोहिणी हॉल ऑफ रेसिडेंस। इस हॉस्टल के बाहर 01 दिसंबर को एक नोटिस लगाया गया।उसमें लिखा था, वाईस-चांसलर के निर्देशानुसार रोहिणी हॉल ऑफ रेसिडेंस में रहने वाली लड़कियां मेल स्टूडेंट्स से सड़क के किनारे खड़े होकर बात नहीं कर सकतीं। अगर उन्होंने ऐसा किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

छात्राओं को पहले ये बात मजाक लगी लेकिन बाद में जब सुरेन्द्र साई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के रिलेशंस इन-चार्ज प्रोफेसर पी सी स्वेन ने इस नोटिस की पुष्टि की तब जाकर ये साफ हुआ की दरअसल ये मजाक नहीं बल्कि संस्थान द्वारा जारी किया गया दकियानूसी नियम है। यूनिवर्सिटी के रिलेशंस इन-चार्ज प्रोफेसर पी सी स्वेन ने कहा कि, हम लड़कियों की सुरक्षा चाहते हैं इसलिए ये नोटिस लगाया गया है।

किसी संस्थान का इस प्रकार के नियम जारी करना कितना जायज है।लड़को से ना बात करना लड़कियों के लिए सुरक्षा कवच कब बना? ये सिर्फ एक मानसिक प्रवित्ति है जो ऐसी सोच रखती है।हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिलाओं को ही स्वयं सुरक्षित रहने की अजीबोगरीब नसीहत दे दी जाती है। 

अक्सर लड़कियों के जीन्स पहनने और ज्यादा देर तक बाहर रहने पर भी पाबंदी होती है। लड़कियों की सुरक्षा को लेकर ऐसे अजीबोगरीब नियम जारी करने वाला एक और संस्थान है सत्यभामा यूनिवर्सिटी जहां कुछ समय पहले ये नियम जारी किया गया था कि अगर लड़के-लड़कियां आपस में बात करेंगे तो भ्रष्ट हो जाएंगे। क्लासरूम से लेकर कॉलेज तक में उनके आपस में बात करने पर पाबंदी थी। अगर कॉलेज अनुशासन उन्हें आपस में बात करते हुए देखता तो उनके माता-पिता को सूचित कर दिया जाता था।  
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree