Home Feminism Vinesh Phogat Struggle Story Will Inspire You

विनेश तुझे सलाम: पिता की मौत और ओलंपिक की चोट भी नहीं डिगा पाई फोगाट का जज्बा

टीम फिरकी, दिल्ली Updated Tue, 21 Aug 2018 12:30 PM IST
विज्ञापन
Vinesh Phogat
Vinesh Phogat
विज्ञापन

विस्तार

23 साल की विनेश फोगाट ने एशियाड गेम्स में गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया। विनेश ने सिर्फ रेसलिंग मैट पर जापानी पहलवान को नहीं पटका बल्कि जिंदगी के अखाड़े में भी बहुत सारी स्थितियों को पटखनी देकर ये मेडल हासिल किया है। जिस जीत पर आज हम सब इतरा रहे हैं उसे हासिल करने के लिए विनेश ने एक लंबा संघर्ष किया है। ऐसा संघर्ष जिसे पढ़कर आपको भी हौसला मिलेगा। 

विनेश, गीता और बबीता फोगाट की ही चचेरी बहन हैं और उन्हें भी अपने ताऊ से ही ट्रेनिंग मिली है। इनकी जिंदगी में भी झांकेंगे तो एक परिस्थितियां मिलेंगी कि पूरी एक फिल्म बन जाए। एशियाड से पहले कॉमन वेल्थ में भी देश की झोली में गोल्ड ला चुकी हैं। और वह देश की पहली महिला हैं जिन्होंने एशियाड और कॉमन वेल्थ गेम, दोनों में गोल्ड जीता है। 
विनेश के पिता महावीर फोगाट के भाई राजपाल फोगाट हैं। जोकि रोडवेज में एक ड्राइवर थे। साल 2003 में उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद महावीर फोगाट ने विनेश और उसकी बहन प्रियंका को अपने पास बुलाया और कुश्ती की ट्रेनिंग देनी शुरू की। पहले तो विनेश अपने पिता की मौत से काफी परेशान थी लेकिन उन्होंने उस परेशानी को पछाड़ते हुए कुश्ती में दिल लगाया और अब तक के करियर में दो गोल्ड समेत कुल 8 मेडल देश की झोली में डाल दिए। 

रियो ओलंपिक के लिए विनेश दिन रात एक कर रही थी। तभी उन्हें ऐसी चोट लग गईं कि वो अखाड़े तो क्या, बिस्तर से भी नहीं उठ पा रही थी। लेकिन एक बार फिर अपनी शानदार इच्छा शक्ति के बदौलत चोट पर विजय पाते हुए विनेश फिर से अखाड़े में उतर आईं और विरोधियों को पटकना शुरू कर दिया।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree