Home Feminism Viral And Trending Jhulan Goswami Who Has Become Most Wicket Taker In Women S Odi

इस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया! किसी ने आपको बताया?

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Wed, 10 May 2017 06:11 PM IST
विज्ञापन
jhulan
jhulan - फोटो : indiatimes
विज्ञापन

विस्तार

आजकल लोगों पर आईपीएल का फुल ऑन फीवर चढ़ा हुआ है। जिसको देखो वो घर वालों से मैच देखने के लिए रिमोट हासिल करने की जंग लड़ रहा है। आईपीएल के दौरान ही चैंपियंस ट्रोफी भी शुरू हो जाएगी, मतलब क्रिकेट फैंस की चांदी होने वाली है। अगर कोई व्यक्ति गलती से भी क्रिकेट की बुराई करता दिख जाए तो लोग उसपर हमला कर देते हैं। 

लेकिन इस बीच किसी ने आपको बताया कि 34 साल की झूलन गोस्वामी महिला वन डे क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं? वो छोड़िए, क्या इस खबर के आने से पहले आपको इनका नाम भी पता था? आपको महिला क्रिकेट टीम तो भूल जाइए, उसकी कप्तान का नाम भी पता है? शायद नहीं! सच तो यह है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हालत इस देश के दूसरे खेलों जैसी ही है। ये तब तक सुर्खियों में नहीं आती जब तक ये कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल न कर लें।
 

साउथ अफ्रीका में महिला क्रिकेट सीरीज चल रही है। इसी टूर्नामेंट में गोस्वामी ने इस आंकड़े को छुआ है। इन्होंने 153 मैचों में 181 विकेट का रिकॉर्ड बनाया है। इनका एवरेज 21 से अधिक का रहा है। झूलन 2007 में आईसीसी की साल की सबसे सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर भी रह चुकी हैं। इन्हें अर्जुन अवॉर्ड और पद्म श्री भी मिल चुका है। इन्होंने 2002 में अपना डेब्यू किया था। 

टी-20, टेस्ट और वन डे क्रिकेट में कुलमिलाकर ये अब तक 271 विकेट हासिल कर चुकी हैं। ये हर क्रिकेट फॉर्मेट में अव्वल नंबर पर आती हैं। गोस्वामी का जन्म पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में हुआ था। बचपन में वो फुटबॉल खेला करती थीं और 1992 का क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने के बाद ही उनके मन में क्रिकेट प्रेम जागा और उन्होंने अपना खेल बदल लिया। आज उन्होंने भी दूसरे अन्य खिलाड़ियों की तरह भारत का नाम पूरे विश्व में ऊंचा किया है और वो इस देश की सभी महिला खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree