Home Feminism Viral And Trending Story Of Annapoorna Mohan A Teacher From Tamil Nadu Who Sold Her Jewellery

तमिलनाडु की इस टीचर ने अपने गहने बेचकर खरीदीं छात्रों के लिए किताबें

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 21 Apr 2017 06:40 PM IST
विज्ञापन
annapurna mohan
annapurna mohan - फोटो : scoopwhoop
विज्ञापन

विस्तार

हर किसी के जीवन में एक न एक ऐसा टीचर जरूर होता है जो उसे जिंदगी भर याद रहता है। वो किसी अच्छे कारण की वजह से भी हो सकता है, बुरे कारण की वजह से भी। लेकिन हर टीचर बच्चे पर एक खास छाप छोड़ जाता है। एक अध्यापक हमेशा ही अपने छात्रों के लिए बेहतर सोचता है और उन्हें सिखाने की हर संभव कोशिश भी करता है। लेकिन कुछ अध्यापक बच्चों की खुशी के लिए कुछ ज्यादा ही कर जाते हैं और उस समय वो अपने बारे में भी नहीं सोचते। ऐसी ही एक अध्यापिका हैं तमिलनाडु की अन्नपूर्णा मोहन, जिन्होंने अपने छात्रों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात एक कर रखा है।

आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि महिलाओं को गहने बहुत प्यारे होते हैं। लोगों ने जैसे उनको लेकर अपने मन में एक धारणा बना रखी है। लेकिन लोग ये भूल जाते हैं वक्त आने पर सबसे पहले महिलाएं गहनों के मोह को भूल जाती हैं। अन्नपूर्णा मोहन एक ऐसी अध्यापिका हैं जिन्होंने हाल ही में अपने गहने सिर्फ इसलिए बेच दिए ताकि उससे हासिल हुए पैसों से वह अपने छात्रों के लिए किताबें खरीद सकें। इसके अलावा इन पैसों से उन्होंने एक इंटरेक्टिव स्मार्ट बोर्ड और फर्नीचर भी खरीदा है। ये एक पंचायत यूनियन प्राइमरी स्कूल है जो कंधादु में है। 
 

अन्नपूर्णा कहती हैं कि मैंने अपनी क्लास में अंग्रेजी को लेकर एक अच्छा माहौल बनाने की कोशिश की है। मैं क्लास की शुरुआत से लेकर अंत तक अपने छात्रों से अंग्रेजी में ही बात करती हूं। शुरू-शुरू में कुछ बच्चों को मेरी बात समझ में नहीं आती थी लेकिन वक्त के साथ सब समझने लगे हैं। अन्नपूर्णा का मानना है कि तमिलनाडु में अध्यापकों के पास पढ़ाने के लिए पर्याप्त साधन मौजूद नहीं हैं और सिस्टम का बदलना जरूरी है। क्लास में पढ़ाने के तरीकों को बदलने की आवश्यकता है।

वो बच्चों को छोटे नाटक करवा कर पाठ समझाने का प्रयास करती हैं। ये एक बहुत अच्छा तरीका है, इससे बच्चों के लिए पढ़ाई बेहद आसान हो जाती है। अन्नपूर्णा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर ऐसे लघु नाटक का एक वीडियो भी अपलोड किया था जिसे देश भर के लोगों ने सराहा था। फिर अन्नपूर्णा ऐसे वीडियो जल्दी-जल्दी अपलोड करने लगीं और लोगों ने खुश होकर बच्चों के लिए पैसे और छोटे-छोटे गिफ्ट भेजना भी शुरू कर दिया। जब कनाडा और सिंगापुर तक के लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करना शुरू किया तो उन्होंने खुद भी बच्चों के लिए कुछ करने के बारे में सोचा। 
 

उन्होंने तय किया कि वो अपने क्लासरूम को पूरी तरह से बदल देंगी। उन्होंने अपने गहने बेचकर पैसे इकठ्ठा किए और उससे स्मार्ट बोर्ड और किताबें खरीदीं। उन्होंने अपने स्टूडेंट्स के लिए लगभग 5000 रुपये की किताबें खरीदीं। इसके बाद दूसरे लोगों ने भी अपने-अपने स्तर पर बच्चों की मदद शुरू की। अब और लोग आकर इन बच्चों की मदद करना चाहते हैं। अन्नपूर्णा अब अपने स्कूल में पढ़ाई के ढंग को बदलने की ओर अपने कदम बढ़ा रही हैं। वो इसे और बेहतर बनाना चाहती हैं। 

अन्नपूर्णा एक बहुत अच्छा उदाहरण पेश कर रही हैं, जो आम लोगों को भी शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करने के लिए प्रेरित करता है। इन छात्रों को ईश्वर ने एक बहुत अच्छा तोहफा दिया है। हम उनके इस जज्बे को सलाम करते हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree