Home Feminism Viral And Trending Story Of Ashraf Khan Aka Sapna Didi The Lady Don Of Mumbai Who Almost Killed Dawood Ibrahim

दीपिका अब दाऊद से दो-दो हाथ करने को तैयार, सिल्वर स्क्रीन पर जिंदा होगा ये किरदार

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sun, 23 Apr 2017 12:06 PM IST
विज्ञापन
Viral and Trending story of Ashraf Khan aka Sapna Didi the lady don of Mumbai who almost killed Daud
विज्ञापन

विस्तार


भारत में जब भी अंडर वर्ल्ड डॉन की बात की जाती है तो सबसे पहले नाम आता है दाऊद इब्राहिम का। एक ऐसा अपराधी जिसे भारत ने बहुत बार पकड़ने की कोशिश की लेकिन कभी सफल नहीं हो सका। दाऊद के और भी कई दुश्मन थे जिसमें एक महिला भी थी जिसका नाम था अशरफ खान उर्फ सपना दीदी। इस महिला का सिर्फ एक ही मकसद था, दाऊद की हत्या। अशरफ ने अपने आखिरी समय तक अपने जीवन का केवल एक मकसद रखा। सोचिए वो महिला कितनी हिम्मती रही होगी जिसने एक ताकतवर माफिया से लोहा लेने की ठान ली थी। अब इसपर तो फिल्म बननी ही थी क्योंकि बॉलीवुड ऐसी कहानियों को कभी नहीं छोड़ता। इसपर जल्द ही एक फिल्म बनने वाली है जिसमें अशरफ खान का किरदार निभाएंगी दीपिका पादुकोण।

इसमें इरफान खान भी एक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और ये फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी। ये विशाल भारद्वाज की फिल्म है और इसे डायरेक्ट करेंगे हनी त्रेहान। विशाल का कहना है कि दीपिका काफी समय से मुझसे एक स्क्रिप्ट लिखने के लिए कह रही थीं और जब उन्होंने ये कहानी सुनी तो काम करने के लिए तुरंत तैयार हो गईं। लेकिन ये सपना दीदी असल में थी कौन और इसकी कहानी क्या है। आज हम आपको बताते हैं अशरफ खान के बारे में।
 


उस्मान ने अशरफ को ऐसी ट्रेनिंग दी कि दो महीने में ही वो बंदूक चलाना सीख गई, उसे अपना बचाव करना आ गया और वो पूरे मुंबई में बाइक पर घूमने लगी। अशरफ आत्मविश्वास से भर चुकी थी। इसके अलावा उसके रहन-सहन में भी काफी बदलाव आ गया था। वो सलवार कमीज की जगह जींस और शर्ट पहनने लगी थी। उसकी बातों में भी अब एक तेजी आ गई थी, उसके सोचने-समझने का ढंग पूरी तरह से बदल चुका था। समय के साथ अशरफ के मन में पति की हत्या की दुख की जगह बदले की भावना ने ले ली थी। 

अशरफ के सपना बनने की कहानी भी दिलचस्प है। दाऊद के दुश्मनों में एक बड़ा नाम अरुण गवली का भी था। अशरफ गवली के पास भी मदद मांगने गई थी। वहां जाकर उसे महसूस हुआ कि हिंदू गैंगस्टर मुसलामानों पर ज्यादा विश्वा‍स नहीं करते। इस बारे में हुसैन से बात करते समय उसने तय किया कि वो अपना नाम बदलेगी। जब हुसैन ने जानना चाह कि वो अपना नाम क्या रखना चाहती है तो उसने कहा कि उसने कुछ सोचा नहीं है। फिर कुछ देर बाद उसने कहा कि मैं हर समय बस दाउद की मौत के बारे में सोचती रहती हूं। ये मेरा सपना है इसलिए आज से मेरा नाम हुआ सपना। और इसी दिन से अशरफ खान सपना दीदी के नाम से मशहूर हो गई। 

इतना सब करने के बाद भी अशरफ अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकी। उसने शारजाह जाकर उसे दाऊद को मारने का पूरा प्लान बना लिया था लेकिन दाऊद को इसकी भनक पहले ही लग गई थी। दाऊद ने उसके पति महमूद की तरह अशरफ को भी मरवा दिया। हुसैन उस्तरा का कहना है कि अशरफ ने बहुत जल्दी सब कुछ सीख लिया था। दाउद के कई अड्डे बंद करवाकर तीन हफ्ते में ही उसने वो सब कर दिखाया था जो मैं पूरी जिंदगी में नहीं कर पाया। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree