Home Feminism Woman In Ghooghat

इज़्ज़त आँखों में होती है घूँघट में नहीं!

shweta pandey/firkee.in Updated Fri, 09 Dec 2016 06:33 PM IST
विज्ञापन
घूंघट
घूंघट
विज्ञापन

विस्तार

घूघंट की आंड़ से दिलवर का दिदार अधूरा रहता है..
जब तक न पड़े आशिक की नज़र श्रृंगार अधूरा रहता है... 

 
घूंघट करना, पल्लू करना वाकई एक औरत की खूबसूरती को और निखार देता है। एक औरत अगर अपने बड़ों से घूंघट करती है मतलब लाज़ में करती है, लेहाज़ करती है। आजकल जमाना डिजिटेलाईज्ड हो रहा है, कहां कोई औरत घूंघट करती है। कुछ-एक गांव रह गए हैं जहां घूंघट वाली प्रथा आज भी कायम है। जब तक एक लड़की अपने घर रहती है तब तक आजाद रहती है जैसे ही बहू बनती, उसे घूंघट की जाल जकड़ लेती है। 

घर के काम करते वक्त अगर पल्लू सर से हट जाए तो ताने सुनती है 'यही सीख के आयी हो अपने गांव से' और न जाने क्या-क्या। गांव में तो यहां तक बात आती है कि औरत अगर पल्लू नहीं करती तो उसमें कोई संस्कार नहीं है। अब पता नहीं कौन सा संस्कार पल्लू में छिपा होता है। 

घूंघट करना अच्छी बात है अगर एक औरत घूंघट में अपने आप को महफूज़ समझती है, आरामदायक समझती हैं। हिजाब पहनना मुस्लिम का धर्म हो सकता है, लेकिन ऐसा किसी वेद में नहीं लिखा है कि घूंघट करना हिंदू धर्म की सौगात है। अगर घूंघट करने को इज़्जत देने से जोड़ा जाए तो यह मात्र एक बेवकूफी है। आज भी कई गांवो में औरते घर के काम से लड़ती रहेंगी और घूंघट संभालती रहेंगी। घूंघट की प्रथा लगभग खत्म हो चली है लेकिन लोग आज भी लोगों को लगता है कि घूंघट करना मतलब लेहाज़ करना। 

इज्ज़त देनी है तो दिल से दो, लेहाज करना है तो दिल से करो। आपकी आंखे ही बयां कर देंगी कि आप सामने वाले को इज़़्जत देते हो कि नहीं। 

लाज़ का घूंघट तो इंसान के अंदर होता है न कि चेहरे पर। लाज़ करना, अच्छी बात है लेकिन घूंघट को लाज़ से जोड़ने का कोई मतलब नहीं निकलता है। अपने अंदर के लाज़ को जाहिर करने के लिए घूंघट का सहारा क्यों लेना। अभी औरत के जीवन में कम संघर्ष और आफत है क्या कि एक घूंघट की आफत भी पाल लें। हम कभी भी ये नहीं कहेंगे कि औरत को घूंघट नहीं करना चाहिए लेकिन अगर औरत बिना घूंघट के खुध को आजाद महसूस करती है तो इसे घूंघट करने का कोई दबाव नबीं देना चाहिए। 

ये भी पढ़ें..

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree