Home Feminism Women Driving A Bullcart On Delhi Ncr Road

ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू से आगे निकल गई इन महिलाओं की बैलगाड़ी!

Updated Tue, 25 Jul 2017 03:40 PM IST
विज्ञापन
बैलगाड़ी चलाती महिलाएं
बैलगाड़ी चलाती महिलाएं - फोटो : पूजा मेहरोत्रा
विज्ञापन

विस्तार

दिलवालों की दिल्ली में हर रोज एक वक्त ऐसा आता है जब अमीरी-गरीबी और ऊंचे नीचे का फर्क मिट जाता है। ये तस्वीरें भी उसी समानता के भाव की बानगी पेश कर रही हैं।

ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब हमारी ठेठ इंडियन बैलगाड़ी... ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू से आगे निकल गई। कमाल की बात यह रही कि बैलगाड़ी की कमान महिलाओं के हाथों में थी। मेट्रो सिटी की चमाचम सड़क पर यह नजारा देख बर्बस ही लोगों की ध्यान चला गया। 

अमूमन राजधानी की सड़कों पर स्कूटी पर सर्र से फुर्र होती लड़कियां तो खूब देखी होंगी, अब शान से बैलगाड़ी चलाती महिलाएं देखिए।
 

​ऑफिस जाने के समय या यूं कहें सुबह के समय राजधानी की लगभग हर सड़क पर मोटरबाइक सवार हो या फिर कार सवार या फिर ऑटो वाले, सभी एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में रहते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा का था मंगलवार की सुबह।

सड़क पर गाड़ियां एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में जाम लगा चुकी थीं। मेरी दायीं साइड से मोटर बाइक की घूं-घूं की आवाज आ रही थी तो बाईं तरफ कार चिल्ल-पों की आवाज लगा रही थी कि तभी एक ट्रक ने गंदा काला धुआं फेंका।

अभी सड़क पर चिल्ल-पों कान का हाल बेहाल कर ही रही थी कि  सारे मोटरगाड़ी वालों ने अपनी अपनी गाड़ी की स्पीड धीमी कर दी, क्योंकि ठीक उसी पल ट्रक के पीछे से दो महिलाएं बैलगाड़ी चलाती हुई शान से आगे आईं। 

महानगरों की सड़को पर पलक झपकते स्कूटी से हवा में बातें कराती स्कूटी वालियां तो मैंने खूब देखी हैं, कार के एक्सीलेटर पर पैर रख सांय-सांय हवा से बातें कराती कार वालियों के साथ तो मैंने सवारी भी की है, लेकिन बैलगाड़ी पर शान की सवारी करती महिलाएं...सुखद आश्चर्य था मेरे लिए।

मन तो किया कि सड़क पर उतर कर उनसे थोड़ी सी बात कर लूं लेकिन गाड़ियों की चिल्ल-पों इसकी इजाजत नहीं दे रही थी। ऑटो से बैठे-बैठे मैंने कुछ तस्वीरें लेनी की कोशिश की आप भी देखिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree