Home Feminism Women Make Special App Download And Stay Safe Always

महिलाएं कुछ खास एप करें डाउनलोड और रहें हमेशा सुरक्षित

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 05 Jul 2018 10:36 AM IST
विज्ञापन
Women Make Special App Download And Stay Safe Always
विज्ञापन

विस्तार

घर के बाहर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। इस दिशा में सरकार, पुलिस की मदद के अलावा महिलाओं को खुद ही कुछ कदम उठाने भी जरूरी हैं। स्मार्टफोन में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई एप उपलब्ध हैं जिनके माध्यम से बस एक बटन प्रेस कर या फिर फोन को हिलाकर ही अपनी आपातकाल स्थिति की जानकारी दी जा सकती है। ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर इन एप को डाउनलोड को डाउनलोड कर सकते हैं। जो यूजर द्वारा तय किए गए इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट्स को अलर्ट और जीपीएस लोकेशन भेज देते हैं। आप भी जानिए महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े 5 फ्री ऐप्स के बारे में...

महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने सेफ्टीपिन एप्लिकेशन में जीपीएस ट्रैकिंग, इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट नंबर और सेफ लोकेशन का रास्ता बताने जैसे सभी जरूरी फीचर हैं। इसमें सुरक्षित और असुरक्षित जगहें पिन की होती हैं। आप खुद भी इससे उन सुरक्षित जगहों को पिन कर सकते हैं, जहां पर कोई समस्या होने पर जा सकते हैं। साथ ही आप इसमें असुरक्षित जगहों को भी पिन कर सकते हैं, ताकि और लोगों को भी उससे मदद मिल सके। यह एप्लिकेशन अंग्रेजी के अलावा हिंदी और स्पैनिश भाषाओं में भी उपलब्ध है।
 

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया यह एप आपकी लोकेशन और समस्या को आपके दोस्तोें व परिवारजनों तक आसानी से पहुंचाने में सक्षम है। वह भी केवल एक बटन के माध्यम से। इसे उपयोग करना भी बेहद आसान है। इसमें एंडरॉयड फोन में डाउनलोड करने के बाद आपको उन लोगों के कान्टैक्ट का चयन करना है जो कि आपकी लोकेशन देख सकते हैं। इसकी खासियत है कि इस एप को ओपेन किए बिना आप वॉल्यूम बटन को तीन सेकेंड तक प्रेस करके रखने पर यह अलर्ट मैसेज भेजने में सक्षम है। रक्षा एप में एसओएस फंक्शन भी दिया गया है जिससे आप बिना इंटरनेट वाले क्षेत्र में फंसने पर एसएमएस भेज सकते हैं।
 
 
दिल्ली पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया गया यह एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल मुफ्त है। इसके लिए उपयोगकत्र्ता को पहले दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसे को कंफिगर करते वक्त डालना होगा। इस एप में एसओएस अलर्ट दिया गया है। जो कि आपकी लोकेशन की जानकारी और आॅडियो-वीडियो पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचाता है। जिसके बाद समस्या के समय पुलिस मौके पर आसानी से पहुंच सकती है।
 
 
यह एप्लिकेशन आसानी से असुरक्षित जगहों की जानकारी देने में सक्षम है। इसमें केवल एक बटन क्लिक कर आप अपनी लोकेशन की जानकारी भेज सकते हो। इसमें भी अन्य सुरक्षा एप की तरह ही पहले से कुछ नंबर सेव करने होंगे जिन पर एसएमएस के माध्यम से यह आपकी लोकेशन और गूगल मैप्स का लिंक भेजता है। इसकी खासियत है कि यह तीन अलग-अलग रंगों के माध्यम से आपको लोकेशन के हालात की गंभीरता की जानकारी देते है। आप अपनी स्थिति के अनुसार बटन को चयन कर उसे क्लिक कर सकते हैं।
 
 
विथू: वी गुमरा पहल एप को फोन के पावर बटन को दबाकर इसे ऐक्टिवेट किया जा सकता है, जिससे इमर्जेंसी के लिए पहले से तय कॉन्टैक्ट्स के पास “I am in danger. I need help. Please follow my location" अपडेटेड लोकेशन के साथ हर 2 मिनट पर मेसेज जाते रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree