Home Feminism Worst Country For Woman 70 Percent Women Sexually Molested

औरतों के लिए नरक से कम नहीं है यह देश, 70 फीसदी महिलाएं बन चुकी हैं दरिंदों की शिकार

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 02 Oct 2018 01:02 PM IST
विज्ञापन
papua new guinea
papua new guinea
विज्ञापन

विस्तार

ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में स्थित पापुआ न्यू गिनी को महिलाओं के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताया गया है। कुछ अनुमान ये बताते हैं कि पापुआ न्यू गिनी में 70 प्रतिशत महिलाओं का उनके जीवनकाल में बलात्कार किया गया या उन्हें किसी किस्म की यौन हिंसा का शिकार करना पड़ा।बीबीसी की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पापुआ न्यू गिनी के लोग महिलाओं के खिलाफ हिंसा को सही ठहराते हैं।

पापुआ न्यू गिनी रहने के लिए दुनिया के सबसे बदतर देशों की फेहरिस्त में शामिल है जहां घरेलू हिंसा और बलात्कार का रेट सबसे ज्यादा है। लेकिन यहां ज्यादा बड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि रेप के गिने-चुने आरोपियों को ही सजा मिल पाती है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जनवरी से लेकर मई 2018 के बीच घरेलू हिंसा और बलात्कार के कम से कम 6,000 मामले दर्ज किये गए हैं। उन्होंने बताया, "ये वो मामले हैं जिन्हें दर्ज किया गया है। आप सोच सकते हैं कि ऐसे कितने मामले होंगे जिन्हें कहीं दर्ज ही नहीं किया गया होगा।

पापुआ न्यू गिनी में स्थानीय बदमाशों को 'रास्कल' कहा जाता है। इन लोगों पर यहां बलात्कार के सबसे ज्यादा आरोप लगे हैं। इन लोगों के अनुसार, किसी महिला का गैंगरेप करना पापुआ न्यू गिनी के गैंग्स की रोजमर्रा की आम गतिविधियों में शामिल है। इस बारे में ये लोग खुलकर बात भी करते हैं। उन्हें कैमरे और पुलिस का कोई डर नहीं है।

पोर्ट मोरेस्बी शहर में आप किसी महिला को गौर से देखेंगे तो उनकी 'चौकन्नी निगाहों' से ये साफ पता चल जाता है कि वो निरंतर एक खतरे में जी रही है।शहर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की इतनी वारदातें होती हैं कि यहां सरकार को 'सेफ हाउस' नाम के घर स्थापित करने पड़े हैं।

महज पांच साल पहले ही पापुआ न्यू गिनी में 'फैमिली प्रोटेक्शन ऐक्ट' बनाया गया है। इस ऐक्ट के मुताबिक, घरेलू हिंसा एक अपराध है जिसके लिए दो साल जेल की सजा हो सकती है या आरोपी को दो हजार अमरीकी डॉलर जुर्माना देना पड सकता है। इस कानून से कई महिलाओं के हौसले बढे हैं जिन्होंने कुछ ही दिनों पहले घरेलू हिंसा के कारण अपना घर छोड दिया है।

पापुआ न्यू गिनी का समाज पितृसत्तात्मक समाज है। यहाँ घर के सभी फैसले लेना का अधिकार मर्दों के हाथ में है।

रिपोर्टर ने मोरेस्बी शहर के बाहरी इलाके में सबसे बडी बोमाना जेल की भी दौरा किया। यहां कैद व्यस्कों और नाबालिगों के एक ग्रुप से मुलाकात में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।  27 लोगों के इस ग्रुप में 12 लडकों पर रेप का आरोप है। पुलिस के अनुसार, रेप का सबसे युवा अभियुक्त 13 साल का लड़का है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree