Home Fun 8th Standard Fail Mumbai S Guy Trishneet Start His Startup And Become Millionaire

8वीं फेल ये लड़का बन चुका है करोड़पति, इसके स्टार्ट-अप के क्लाइंट हैं अमूल और रिलायंस जैसे ब्रांड

Updated Tue, 21 Nov 2017 07:00 PM IST
विज्ञापन
Trishneet
Trishneet - फोटो : Facebook
विज्ञापन

विस्तार

हुनर ही आपकी सबसे बड़ी डिग्री होती है। अगर आपके पास टैलेंट है तो आपकी डिग्री के बारे में कोई सवाल भी नहीं करेगा। मुंबई के एक लड़के की कहानी कुछ इसी तरह की है। फेसबुक पेज ह्यूमन ऑफ बॉम्बे, पर एक ऐसे ही लड़के की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है। त्रिशनित अरोरा जो कि साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट है, ने बिना डिग्री के ही अपने काम को इतना पॉलिश किया कि आज वो करोड़पति बन चुके हैं। अमूल से लेकर रिलायंस और आइडिया जैसी कंपनियां इनकी क्लाइंट हैं।  

एक वक्त था जब त्रिशनित के परिवार वाले उससे परेशान रहते थे। वो दिन भर कंप्यूटर पर गेम खेला करता था। उसके पिता परेशान होकर रोजाना कंप्यूटर का पासवर्ड बदल दिया करते थे। लेकिन छोटा त्रिशिनत रोज उस पासवर्ड को हैक कर लिया करता था और कंप्यूटर को खोल लेता था । त्रिशनित के पिता परेशान थे, लेकिन उन्हें उसकी रुचि का अंदाजा लग गया था। वो उसे डांटते जरूर थे लेकिन फॉलो भी करते थे और इंप्रेस होने के बाद एक हाइटेक कंप्यूटर ला दिया। एक दिन त्रिशनित के स्कूल में पेरेंट्स को बुलाया गया और बताया गया कि आपका बेटा आठवीं क्लास में फेल हो गया है।

यहां से त्रिशनित की लाइफ में बदलाव आया। फेल होने के बाद त्रिशनित ने फैसला किया कि वो पढ़ाई कंटीन्यू नहीं करेंगे बल्कि कंप्यूटर की बारीकियों को सीखेंगे। कुछ ही दिनों में वो साइबर सिक्यॉरिटी में एक्सपर्ट हो गए।19 साल की उम्र में पहला प्रोजेक्ट मिला जिसको पूरा करने पर साठ हजार रुपये का चेक मिला। इन पैसों से त्रिशिनित ने अपना स्टार्टअप शुरु किया और देखते ही देखते वो कामयाबी उनके कदम चूमने लगी। आज की तारीख में त्रिशनित की कंपनी के 5 ऑफिस भारत में हैं और 1 दफ्तर दुबई में है। 

आज त्रिशनित का सालाना टर्नओवर 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। कई सारे हाई क्वालिफाइड प्रोफेशनल उनके यहां काम करते हैं। त्रिशनित अपने काम में कितने परफेक्ट हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके क्लाइंट में रिलायंस, अमूल और एवन साइकिल जैसे ब्रांड शामिल हैं। हालांकि त्रिशनित अब ग्रैजुएट हो चुके हैं। उन्होंने डिस्टेंस लर्निंग से बीसीए किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree