Home Fun A Delhi Police Initiative Brings Professional Training And Jobs To Criminals

पुलिस की इस पहल को जानकर आप उससे नफरत नहीं करेंगे, बल्कि नजरों में सम्मान बढ़ जाएगा

Updated Mon, 27 Nov 2017 08:17 PM IST
विज्ञापन
A Delhi Police initiative brings professional training and jobs to Criminals
- फोटो : hindi.yourstory.com
विज्ञापन

विस्तार

इंसान माटी का पुतला होता और गलती इंसान से ही होती है। इस बात की संवेदना दिल्ली पुलिस के कुछ थानों में ज्यादा ही महसूस की जा रही है। इन थानों में रोहिणी (दक्षिण), न्यू उस्मानपुर, कीर्ति नगर, लाजपत नगर, न्यू अशोक नगर, जामा मस्जिद, आनंद पर्वत और ओल्ड डीसीपी ऑफिस जीटीबी नगर शामिल हैं। इन थानों में नाबालिग और कम उम्र के अपराधियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पुलिस की तरफ से 45 तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है। कमाल की बात यह भी है कि पुलिस महज ट्रेनिंग नहीं, उन्हें नौकरी भी दिलवाती है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 से 25 साल के कैदियों में से जिनकी पढ़ाई छूट गई है, या जो गरीब घर से ताल्लुक रखते हैं, उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। इन लोगों को योगा, अकाउंटस इग्जिक्यूटिव, कुकिंग, ब्यूटी थेरेपिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट, बीपीओ, कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर ऑपरेटर, इंग्लिश स्पीकिंग, फैशन डिजाइनर, जिम इंस्ट्रक्टर, होटल मैनेजमेंट और मोबाइल फोन रिपेयरिंग जैसे कामों की ट्रेनिंग दी जाती है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक लोगों के बीच खाकी बदनाम है। ऐसे काम करके पुलिस की अच्छी इमेज बनेगी। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने कुछ थानों में युवा स्कीम के तहत नेशनल स्किल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री से हाथ मिलाया है। ये तीनों छोटे-मोटे अपराधियों को पहले ट्रेनिंग दिलवाते हैं और फिर नौकरी लगवाते हैं।

इस काम में कीर्ति नगर थाना की रिपोर्ट से उसकी कीर्ति में और इजाफा हुआ है। यहां यह काम बेहद अच्छे ढंग से चल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने यह काम अगस्त से शुरू किया था। पुलिस ने करीब डेढ़ हजार अपराधियों का चयन इस काम के लिए किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree