Home Fun All Mla Of Dmk Evicted And Suspended For One Week By The Speaker

करुणानिधि के विधायक डिस्टर्ब कर रहे थे, मॉनिटर ने सबको क्लास से सस्पेंड कर दिया

Updated Wed, 17 Aug 2016 02:43 PM IST
विज्ञापन
DMK cp
DMK cp
विज्ञापन

विस्तार

द्रमुक एक पार्टी है, आप सभी जानते ही होंगे। राज्य स्तर की पार्टियों को कम ही जाना जाता है पर तमिलनाडू की दोनों पार्टियों ने अपने कारनामों से नाम इतना रोशन किया है कि देश उन्हें जानता है। द्रमुक का 2G घोटाला और अन्नाद्रमुक की मालकिन का आय से अधिक संपत्ति वाला मामला, दोनों दल कुख्यात हो गए। ख़ैर, ये तो थी बेसिक जानकारी। मुद्दे पर आते हैं। आप ने संसद की कार्यवाई देखी है न? लोकसभा-राज्यसभा-विधानसभा की बहस देखी होगी। देखकर लगता है न कि क्या नेता लोग हैं ये! इतना शोर मचाते हैं कि सदन को मछली-मंडी बना देते हैं और स्पीकर किसी सीधे-सादे टीचर की तरह सबसे गुज़ारिश करते रह जाते हैं कि - शांत हो जाइए, सदन की कार्यवाई में बाधा मत डालिए। इनसे अच्छे तो किसी क्लास के बच्चे होते हैं जिनमें टीचर के न होने पर भी मॉनिटर का ख़ौफ़ होता है। इस बार कुछ ऐसा ही हुआ है भैया। मॉनिटर ने बता दिया कि ये सदन है, तुम्हारा घर नहीं जिसे तुम सिर पर उठा लो। चैन से नहीं बैठा जा रहा तो निकल जाओ क्लास से बाहर। दरअसल तमिलनाडू में नेता प्रतिपक्ष एम. के. स्टैलिन ने एक रोड शो निकाला था। उस पर अन्नाद्रमुक के एक महाशय ने टिप्पणी कर दी। व्यंग्यबाण कस दिया। अब इसके बाद तो बवाल होना तय था। तो खूब बवाल किया द्रमुक वालों ने, तय ही कर लिया था कि सदन नहीं चलने देंगे। इसके बाद तमिलनाडू के भरत जी ने अपना कर्त्तव्य निभाया। अरे! भरत तो आप समझ नहीं रहे होंगे। मैं ओ. पन्नीरसेल्वम की बात कर रही हूं जिन्होंने अन्नाद्रमुक की मालकिन जयललिता के वनवास (जेल) जाने के बाद उनका कार्यभार संभाला पर कभी उनकी कुर्सी पर न बैठे। तो भरत भैया ने अपनी चाल चल दी। एक प्रस्ताव आगे बढ़ाया कि द्रमुक वाले विधायक सदन की कार्यवाई रोक रहे हैं इसलिए इन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए। https://twitter.com/ANI_news/status/765826133459886080 स्पीकर पी. धनपाल मान गए। विधायकों को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया। अब गांधी जी ऐसे ही गांधी तो हुए नहीं। उन्हें भी ट्रेन से फेंका गया तो क्रांतिकारी हुए। सो इन महानुभावों में भी क्रांति का भूत सवार हुआ, जाने को तैयार ही न। फिर वही फिल्मी स्टाइल में मामला सुलझाया गया - सिक्योरिटी बुलाओ! इन्हें उठाकर बाहर फेंको! देख लीजिए जिनका दामाद की तरह स्वागत होता है उनको कैसे बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। अब तो पढ़ लिए न भैया! तो ऐसी ही ख़बरों के लिए पढ़ते ही रहना। क्या? Firkee.in
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree