Home Fun Andhra Pradesh First Transgender Janki In Government Job

आंध्र-प्रदेश की ट्रांसजेंडर, स्टीरियोटाइप तोड़कर कर रही हैं सरकारी नौकरी

दीपाली अग्रवाल, टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 09 Jan 2018 11:25 AM IST
विज्ञापन
Andhra-pradesh first transgender janki in government job
विज्ञापन

विस्तार

समलैंगिकता और ट्रांसजेंडर जैसे कई मुद्दे हैं जिन्हें लेकर समाज की एक अलग ही सोच है, दोनों की स्थिति के व्यक्तियों को सामाजिक दवाब के चलते तनाव से गुजरना पड़ता है। समलैंगिकता पर तो बहस चल ही रही है, साथ ही ट्रांसजेंडर भी अपने हक़ के लिए आवाज उठा रहे हैं। 

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही ट्रांसजेंडर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्हें आंध्र प्रदेश सरकार की मदद से नौकरी मिल गयी और इसके साथ ही वह राज्य की पहली ट्रांसजेंडर बन गयीं जो सरकारी नौकरी कर रही हैं। 

26 साल की जानकी पिछले 5 सालों से धर्मशाला में रह रहीं थीं और भीख मांग कर अपना गुजारा करती थीं। जानकी को बचपन से ही अपनी जेंडर आइडेंटिटी के बारे में पता था। लेकिन उन पर किसी लड़के की तरह व्यवहार करने का दवाब बनाया जाता था। मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने के कारण वह सबका कहा मान लिया करती थीं। 

जानकी का कहना है कि,"मैं जानती थी कि मैं क्या हूं। मेरी पहचान एक लड़के की नहीं थी, लेकिन मेरे घरवालों ने मुझे कभी खुद को व्यक्त करने का मौका ही नहीं दिया।" इसी दवाब के चलते उन्होंने घर छोड़ने का फैसला कर लिया और बाकी ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के साथ जा कर रहने लगीं। वे लोग भी समाज से पीड़ित लोग ही थे।
 

जानकी ने दोबारा अपने घर वालों से संपर्क साधने की भी कोशिश की लेकिन उनकी मां को छोड़ कर किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए जानकी ने कहा कि,"कोई इंसान अपने परिवार से मिलने वाले प्यार को नहीं भुला सकता। लेकिन जब परिवार के लोग ही हमें कलंक के तौर पर देखने लग जाएं तो वहां रहना मुश्किल हो जाता है।" 

जानकी ने 2012 में कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन और उसके बाद बी एड भी किया हुआ है। घर छोड़ने के बाद जानकी धर्मशाला में रहने लगीं और भीख मांग कर गुजरा करने लगीं। जिले में आधार बनवाने के लिए जब रजिस्ट्रेशन हो रहा था तो डीएम ने उनकी योग्यता के बारे में जानकारी मांगी। अपनी पढाई-लिखाई के बारे में बताने पर डीएम ने उन्हें सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने को कहा। अपने दम पर जानकी इस परीक्षा में पास हो गयीं और उन्हें ये नौकरी मिल गयी। 



आज जानकी अपनी नौकरी को लेकर बेहद खुश हैं और अभी कडप्पा के चेन्नुरु मंदिर में रह रही हैं। वे अभी आंध्र प्रदेश सरकार के राज्य आवासीय निगम में डेटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर काम कर रही हैं और  योग्य आवेदकों के डेटा को सिस्टम में फीड करने का काम करती हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree