Home Fun Android Game Of Bangladeshi S Killing Pakistani S

लोग पाकिस्तानियों को वर्चुअली मार रहे हैं!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sun, 02 Apr 2017 02:20 PM IST
विज्ञापन
video game
video game - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


आजकल बांग्लादेशियों को पाकिस्तानियों को मार गिराने में बहुत मज़ा आ रहा है। बांग्लादेश के कई लोग अपना समय इसी मार-काट में बिता रहे हैं। असल में ये कोई असली लड़ाई नहीं बल्कि एक नया वीडियो गेम है जिसे वहां बहुत पसंद किया जा रहा है। इस गेम का नाम है 'हीरोज़ ऑफ़ 71: रिटेलिएशन'।

ये गेम बांग्लादेश की आज़ादी की लड़ाई की तर्ज पर बनाया गया है और ये बांग्लादेश में बहुत मशहूर हो रहा है। इस वीडियो गेम को 40 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसमें से 25 लाख डाउनलोड अकेले बांग्लादेश से थे। ये खेल बुराई पर अच्छाई की जीत और उसकी लड़ाई को दिखाता है।
 

1971 की ये लड़ाई बहुत बड़ी थी। पाकिस्तानियों ने करीब 3 मिलियन लोगों को मार डाला था। उस समय तक बांग्लादेश को ईस्ट पाकिस्तान कहा जाता था। भारत की मदद से ये देश आखिरकार आज़ाद हो गया और बांग्लादेश का जन्म हुआ। ये लड़ाई एक तरह से अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए थी। 

आप इसमें जितने अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को मारते हैं आपको उतने अधिक पॉइंट मिलते हैं। इस गेम एक एक ख़ास बात ये है कि इसमें पाकिस्तानी सैनिकों को तो उनकी पूरी यूनिफार्म में और हथियारों से लैस दिखाया गया है लेकिन बांग्लादेशियों को गरीब और नंगे पैर दिखाया गया है। उनके पास आधुनिक हथियार नहीं हैं और वो देसी हथियारों से ही पाकिस्तानियों से लोहा ले रहे हैं।
 

इस गेम को पोर्टबिज़ डेवेलपर्स ने बनाया है। उनका कहना है कि इस खेल में बांग्लादेश की आज़ादी की लड़ाई को पूरी तरह से नहीं दिखाया जा सकता है लेकिन इसे बनाने से पहले वो लोग उस म्यूजियम में भी गए थे जहां इस लड़ाई का पूरा इतिहास दर्ज है। इनका कहना है कि इस खेल की मदद से बांग्लादेशियों में देश भक्ति की भावना को बढ़ावा मिल सकता है।

इसमें एक महिला को दिखाया गया है जो किसी आम महिला की तरह है। वो साड़ी पहनती है, उसके पास कोई ख़ास हथियार नहीं है। लेकिन उसकी आंखों में एक तेज है और वो पाकिस्तानी सेना को चुन-चुन कर मार रही है। इस किरदार का नाम है अनीला।  

अनीला उन महिलाओं को पाकिस्तानी सेना के चंगुल से बचाती है जिन्हें उन्होंने बंधक बना रखा है। अंत में ये सारी महिलाएं मिलकर इस खूनी लड़ाई को ख़त्म कर अपनी जीत दर्ज कराती हैं। ये एक ऐसा खेल है जिससे लोग खुद को जोड़ पाते हैं। लेकिन कहीं न कहीं ऐसे खेल लोगों में नफ़रत के भाव भी पैदा करते हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree