Home Fun Anurag Kashyap Gives Befitting Reply To A Troll

'ब्लैक फ्राइडे तेरे बाप के ऊपर बनाई थी न, किराए के देशभक्त': 'दी' अनुराग कश्यप

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Mon, 30 Jan 2017 04:01 PM IST
विज्ञापन
अनुराग
अनुराग - फोटो : source/ indian express
विज्ञापन

विस्तार

डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर और म्युज़िक डायरेक्टर, संजय लीला भंसाली। जिन्होंने बॉलीवुड नहीं, देश को ख़ामोशी, हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ब्लैक, गुज़ारिश, राम-लीला, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में दी। हां, वो एक कलाकार है। जो अपनी कला से सिनेमा हॉल के पर्दे को कभी लाल, कभी नीला, कभी हरा तो कभी बिल्कुल अंधेरे में घोल देता है। और कला किसी एक की नहीं होती। वो संपत्ति होती है, देश की। दुनिया देखती है हमारा देश कहां से कहां पहुंच रही है।  

अवॉर्ड सिर्फ सिनेमाई दुनिया से नहीं। देश के राष्ट्रपति तक से। 2015 का नेशनल फिल्म अवॉर्ड, बेस्ट डायरेक्शन के लिए। बाजीराव मस्तानी के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को ही गया था। फिर राष्ट्रपति ने पद्म श्री से नवाज़ा। चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान।

उस संजय लीला भंसाली को कुछ लंपटों ने फिल्म बनाने के नाम पर सेट पर जा कर मार-पीट करने की कोशिश की। सेट संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती का था। सेट बिगाड़ दिया। कुछ कैमरों का भी नुकसान हुआ। सेट के कुछ स्टाफ के साथ भी बद्तमीजी की गई। केस राजस्थान में हुआ। पुलिस कुछ नहीं कर पाई। और राजस्थान का 'पधारो म्हारे देश' बुलावे का पूरा कीचड़ हो गया। 

वाजिब था फिल्म फ्रेटरनीटी का गुस्सा बाहर आना। और अपने साथी के साथ खड़ा होना। लोगों ने ट्वीट में अपना गुस्सा निकाला।सुशांत सिंह राजपूत ने अपने नाम से सिंह और राजपूत ही काट दिया अपने ट्विटर हैंडल से और लिखा...


'हम तब तक इन चीज़ों से परेशान होते रहेंगे, जब तक कि हमारे नाम के आगे लगे सरनेम में उलझे रहेंगे।' 
 




हालांकि अगले दिन इन्होंने अपने ट्विटर हैंडल का नाम फिर से सुशांत सिंह राजपूत कर लिया। करण जौहर से लेकर फ़रहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अनुराग कश्यप तक सभी ने भंसाली के सपोर्ट में ट्वीट किए। 

दीपिका [पादुकोण जो कि फिल्म में पद्मावती के किरदार में हैं। उन्होंने लिखा...


'पद्मावती के तौर पर मैं इतना पूरे दावे के साथ कह सकती हूं कि फिल्म में इतिहास के साथ कोई छेड़ छाड़ नहीं किया गया है।' 
 



इस सब के बीच अनुराग कश्यप का ट्वीट आया। उन्होंने लिखा... 

'क्या पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री एक साथ आकर खड़ी हो सकती है और इस तरह की बदतमीजियों को मानने से इनकार कर दे।' 

 



दूसरी ट्वीट आई... 

'करनी सेना शर्म करो। तुम्हारी वज़ह से आज मुझे राजपूत होने पर शर्म आ रही है...डरपोक कहीं के' 
 


तीसरी ट्वीट...

'हिंदू अतिवाद भी अब ट्विटर की दुनिया से निकल कर रियल वर्ल्ड में आ चुकी है...और हिंदु आतंकवाद भी कोई सिर्फ कहने की बात नहीं रह गई।' 

इन सभी ट्वीट पर लोगों के जवाब आने लाज़मी थे। कोई गाली दे रहा था। कोई साथ खड़ा था। कोई कह रहा था, अगला नंबर तेरा ही है। इस सब के बीच एक भाई ने मां-बहन वाली गाली के साथ एक ट्वीट किया। क्या लिखा...
 

 

 

अनुराग कश्यप पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं। कोई गाली गलोच करे तो वहीं जवाब चेप देते हैं। इन भाईसाहब को मिल गया... 

'ब्लैक फ्राइडे तेरे बाप पे बनाई थी न, किराए के देशभक्त!' 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree