Home Fun April Fools Day Historical Prank

जब एक-दो का नहीं पूरे शहर का अप्रैल फूल बना दिया गया...

टीम फिरकी/नई दिल्ली Updated Sun, 01 Apr 2018 10:17 AM IST
विज्ञापन
April Fool
April Fool
विज्ञापन

विस्तार

दुनियाभर में 1 अप्रैल को लोगों में एक-दूसरे को मूर्ख बनाने की होड़ लग जाती है लेकिन क्या आपने कभी एक साथ हज़ारों लोगो को मूर्ख बनाने के किस्से सुने हैं। अगर नहीं तो पढ़िए ऐसी ही दिलचस्प घटनाएं जहां एक साथ बड़े पैमाने पर लोगों को उल्लू बनाया गया।

टॉवर ऑफ लंदन में शेर का स्नान

30-1459322907-april-fool-day-4
1 अप्रैल 1860 की एक घटना दुनियाभर में काखी लोकप्रिय रही। हुआ यूं की लंदन में हजारों लोगों के पास डाक कार्ड से पोस्ट कार्ड द्वारा एक सूचना पहुंची कि 'एक अप्रैल की शाम को आप टावर ऑफ लंदन पहुंचें, जहां सफेद रंग के एक शेर को सार्वजनिक स्नान कराया जाएगा लेकिन यहां आते समय अपने साथ  यह निमंत्रण पत्र लाना न भूलें।  एक अप्रैल की शाम को टावर ऑफ लंदन में हजारों लोगों की  भीड़ जमा हो गई, लेकिन स समय टॉवर ऑफ लंदन में आम जनता का प्रवेश वर्जित था। लोगों को जब पता चला कि उन्हें मूर्ख बनाया गया है तो वह किसी आकर अपने घर लौट गए।

 


लोग उछलने लगे हवा में

Young adultsकई वर्ष पहले बी.बी.सी. ने अपने एक नियमित कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन के लोगों को एक विशेष सूचना दी थी प्लूटो ग्रह बृहस्पति ग्रह के ठीक पीछे से गुजरते हुए ऐसा गुरुत्वाकर्षण पैदा करेगा कि लोग हवा में उछलने लगेंगे। यह बी.बी.सी. की एक्सक्लूसिव खबर थी इसलिए लोग उसे कोरी अफवाह भी नहीं मान सकते थे, अत: इस घटना के लिए बी.बी.सी. द्वारा जो दिन बताया गया था लोगों ने उस दिन उसी निश्चित समय पर स्वयं ही उछलना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी-किसी को तो वास्तव में ऐसा महसूस हुआ कि जैसे सचमुच वह उछल रहा है लेकिन किसी को लगा कि वह तो खुद ही जबरदस्ती उछल रहा है। तभी अचानक कुछ लोगों को ध्यान आया कि आज तो 1 अप्रैल का दिन है और बी.बी.सी. द्वारा उन्हें अप्रैल फूल बना दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree