Home Fun Bahubali 2 Tiger Reached Bandhav Garh From Panna Reserve After Walking Almost 125 Kilometre

...तो क्या 125 कि.मी. चलकर अपने पिता का बदला लेने आया है बाहुबली-2!

Updated Thu, 22 Jun 2017 05:38 PM IST
विज्ञापन
Bahubali 2 Tiger
Bahubali 2 Tiger - फोटो : Mid-day.com
विज्ञापन

विस्तार

फिल्म बाहुबली का मुख्य किरदार ताकत और साहस का परिचय कराता है। हम ऐसी कोई भी चीज अपने ईर्द-गिर्द देखते हैं तो उन चीजों में बाहुबली का किरदार तलाश लेते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में काम करने वाले लोगों के बीच भी ऐसा हुआ। अपने बफर जोन में जब उन्होंने नया बाघ देखा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जांच पड़ताल की...तो मालूम चला ये बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व का है जो कि 125 किलोमीटर का सफर तय करके बांधवगढ़ पहुंचा। पन्ना टाइगर रिजर्व में उसका नाम P213 (21) रखा गया था। बांधवगढ़ में इसका कोड T-71 रखा गया है।  

पार्क के अधिकारियों ने भटके हुए बाघ का नाम 'बाहुबली 2' रखा। 3 साल के इस बाघ का नाम बाहुबली-2 रखे जाने पर अपने आप ये सवाल कौंधने लगा कि आखिर बाहुबली-1 कौन है ? तो जानकारी लगी कि पार्क के अधिकारियों ने एक बाघ को पहले ही बाहुबली की उपाधि दे रखी थी। जिस बाघ का नाम बाहुबली रखा गया था वो भी पन्ना के टाइगर रिजर्व से भटक कर यहां पहुंचा था। 2014 में उसके आकार को देखकर बाघ का नाम बाहुबली रखा गया था।

​विशालकाय शरीर वाला बाहुबली बहुत दिनों तक जिंदा नहीं रह पाया था। साल 2015 में बाघों की आपसी लड़ाई में बाहुबली मारा गया था। बताया जाता है कि जिस वक्त बाहुबली की मौत हुई, उसकी उम्र ज्यादा नहीं थी। 

आजकल टाइगर रिजर्व में बाहुबली 2 की ही चर्चा सुनाई देती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाहुबली -2 को पन्ना से बांधवगढ़ के बीच 125 किलोमीटर का सफर तय करने में 4-5 महीने का वक्त लगा होगा। इस दौरान बाहुबली-2 के सामने कई चुनौतियां आई होंगी।

एक कहानी ऐसी भी… 
 
टाइगर रिजर्व के कुछ लोग तो ऐसा भी कहते हैं कि बाहुबली-2... बाहुबली का बदला लेने आया है। कहा जाता है जिस बाघ का नाम बाहुबली था वो बाहुबली-2 का पिता है और बाघो की लड़ाई में मरने के अब बाहुबली-2 बदला लेने आया है। अपने पिता के लिए ही बाहुबली-2 125 किमी का सफर तय करके यहां पहुंचा है। हांलाकि इस कहानी का सिर और पैर जोड़ने बैठेंगे तो उलझ जाएंगे। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree