Home Fun Bangluru Policemen Stopped President Movement For Crossing To A Ambulance

आखिर इस पुलिस वाले ने क्यों रोका राष्ट्रपति का काफिला?

Updated Tue, 20 Jun 2017 03:22 PM IST
विज्ञापन
President of India Convoy
President of India Convoy
विज्ञापन

विस्तार

हिंदुस्तान के ‘अजीम-ओ- शान शहंशाह’ (भारत के राष्ट्रपति) का काफिला जब सड़क से गुजरता है तो इसकी आन-बान और शान देखते ही बनती है। सड़कों पर इंसान से लेकर आसमान के परिंदों तक को भी रास्तों से हटा दिया जाता है। चौड़ी-चौड़ी सड़कों से भनभनाते हुए कतारबद्ध वाहन जब गुजरते हैं तो इस पद के रुतबे का एहसास होने लगता है। सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस वालों के माथों पर भी टपा-टप... टेंशन का पसीना गिरता रहता है। 
 
टेंशन के ऐसे माहौल में कोई भी अधिकारी या सुरक्षाकर्मी गुस्ताखी करना तो दूर, इसके बारे में सोच भी नहीं सकता लेकिन बेंगलुरू के ट्रिनिटी सर्किल में तैनात एमएल निजलिंगप्पा ने ऐसा कर दिखाया। निंजलिंगप्पा ने एक एंबुलेंस को निकालने के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का काफिला रोक दिया। निंजलिंगप्पा के इस कदम की वाह-वाही अधिकारियों से लेकर सोशल मीडिया तक पर की जा रही है। 
 

 
 

दरअसल राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बेंगलुरु में ग्रीन लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उनका काफिला राजभवन के रास्ते पर था कि तभी ट्रैफिक पुलिस के इस सिपाही ने राष्ट्रपति के काफिले को रोक दिया। काफिले को रोककर पुलिसकर्मी ने पास के प्राइवेट अस्पताल के लिए जा रही एंबुलेंस को क्रॉस कराया। निंजलिंगप्पा के इस कदम पर उनके अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित भी किया गया।
 
ऐसे किस्से विरले ही देखने को मिलते हैं, जब कोई सिपाही या अधिकारी अपने पद और हद को भूलते हुए सहासिक कदम उठाए। अगर निंजलिंगप्पा जैसे ट्रैफिर पुलिस कर्मी पूरे देश में आ जाएं तो कम से कम सड़क हादसों पर तो कंट्रोल किया ही जा सकता है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree