Home Fun Best Friends Find Out That They Are Real Brothers After 60 Years

ये कहानी लगेगी फिल्मी: 60 साल तक रहे दोस्त, DNA से निकले सगे भाई

टीम फिरकी/नई दिल्ली Updated Sat, 21 Apr 2018 12:24 AM IST
विज्ञापन
Brother
Brother
विज्ञापन

विस्तार

ये कहानी आपको फिल्मी लग सकती है, क्योंकि इसमें दो लोग करीब 60 साल तक एक दूसरे के दोस्त रहे। साथ पढ़े, साथ बढ़े। साथ ही खेले और साथ ही झगड़े भी। लेकिन इस बात से बिल्कुल बेखबर कि वो दोनों भाई हैं। 

आपको ये पढ़कर उन पुरानी फिल्मों की एक बार तो जरूर याद आएगी जिसमें दो भाई बिछड़ जाते थे फिर मिलते थे, दोस्त बनते थे और बाद में विलेन के यहां खुलासा होता कि दोनों भाई हैं। ये कहानी भी वैसी ही है। लेकिन फिल्मी नहीं असली है। 

यह कहानी है 74 साल के वॉल्टर मैक्फारलेन और 72 साल के एलन रॉबिन्सन की। इसकी शुरुआत 1943 में होनोलुलु से होती है, जहां बड़े भाई मैक्फारलेन का जन्म में हुआ। उनकी मॉम जिनेवीव ने बर्थ के समय ही बच्चे को गोद देने का फैसला किया। यह बात मैक्फारलेन के सगे नाना-नानी को पता लगी तो उन्होंने खुद ही मैक्फारलेन को गोद ले लिया। यहीं सस्पेंस की सबसे बड़ी वजह पैदा होती है। 
अब 15 महीने बाद उसी शहर में जिनेवीव दूसरे बेटे यानी रॉबिन्सन को जन्म देती हैं। मां जिनेवीव ने बच्चे को पैदा होते ही गोद दे देती है। इस तरह दोनों बच्चे अलग- अलग फैमिली में चले जाते हैं और यहीं फैमिली कनेक्शन टूट जाता है। फिर इन दोनों की मुलाकात होती है पुनाहु स्कूल में छठी क्लास में पढ़ने के दौरान। कुछ ही सालों में दोनों पक्के दोस्त हो जाते हैं। 

बड़े होने पर रॉबिन्सन अलोहा एयरलाइन्स में पायलट बने। इसके बाद भी दोनों फिशिंग करने और खेलने के लिए एक-दूसरे से मिलते रहे। यहां तक की दोनों की फैमिली भी एक-दूसरे के काफी करीब रही। एक तरफ जहां दोनों के पास अच्छी जॉब और फैमिली थी तो दूसरी ओर कई बार दोनों अपने असली माता-पिता के बारे में नहीं जानने की वजह से परेशान रहते थे। कई बार ढ़ूंढने की भी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अब जब दोनों ने एक ही वेबसाइट पर DNA टेस्ट करवाया तो जाकर सच्चाई का पता चला। 60 साल साथ रहने के बाद उन्हें इस क्रिसमस पर इस बात की जानकारी हुई कि दोनों सगे भाई हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree