Home Fun Boats Designed By Kids Sailing All Around Over The World

दो साल पहले इन बच्चों ने बनाई थी कश्ती, आजतक लगा रही है समुद्र के चक्कर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sun, 29 Apr 2018 04:57 PM IST
विज्ञापन
Ollie Ferguson And Harry Boat
Ollie Ferguson And Harry Boat - फोटो : Facebook Page
विज्ञापन

विस्तार

बच्चों की बनाई कश्ती से आप क्या उम्मीद रखते हैं, कागज की बनी हुई हो तो कुछ मीटर तक चल पाएगी, खेलने खिलाने वाली हुई तो कुछ किलोमीटर। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि स्कॉटलैंड के दो बच्चों ने एक खास तरह की नाव बनाई है जोकि पिछले 2 सालों से समुद्र में है और चक्कर भी लगा रही है। बच्चों द्वारा बनाई कश्ती का दुनिया का यूं चक्कर लगाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

स्कॉटलैंड के रहने वाले Ollie Ferguson और  Harry नाम के दो बच्चों ने दुनिया की सैर के इरादे से एक खास तरह की नाव बनाई गई थी। इस नाव को साल 2017 में स्कॉटलैंड के समुद्र में छोड़ा गया था। जोकि 905 किलोमीटर का सफर करके डेनमार्क पहुंच चुकी है।     

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि यह वो नाव नहीं है जो आप कागज से मोड़कर बारिश के पानी में नाली की तरफ चलाया करते थे। इस खास बोट को तैयार करने में बच्चों और उनके मम्मी पापा ने काफी मेहनत की है। इसका डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि यह किसी भी अवस्था में डूबेगी नहीं। इस बोट में एक जीपीएस भी लगाया गया है ताकि नाव की लोकेशन की जानकारी मिलती रहे। बच्चों ने इस नाव में संदेश भी लिखा है, जिसे भी ये कश्ती मिले वो इसे दोबारा पानी में उतार दे, अभी इसका सफर पूरा नहीं हुआ है।

इस अप्रत्याशित खोज की वजह से न सिर्फ बच्चे फेमस हो चुके हैं बल्कि नाव भी काफी पॉपुलर है। कई लोगों ने इस नाव को समुद्र में देखा है। इसके साथ सेल्फी ली और फिर इसे पानी में छोड़ दिया। इसका एक फेसबुक पेज भी बनाया गया है, जहां इससे जुड़ी तमाम जानकारियां आपको मिल जाएंगी। 

बच्चों का दावा है कि ये नाव 2800 मील का सफर तय कर चुकी है। उनका कहना है कि बीच में काफी दिनों तक इसका जीपीएस काम नहीं कर रहा था, इसलिए हमें इसकी लोकेशन की जानकारी नहीं मिल पा रही थी। हमें लग रहा था कि शायद नाव किसी हादसे का शिकार हो गई लेकिन इसके जीपीएस के दोबारा चालू होने के बाद हमारी उम्मीदें फिर जगीं। आखिरी बार इसे साउथ अमेरिका के पास देखा गया था।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree