Home Fun Bullet Riders Will Be Sent To Jail

बुलेट चलाओगे तो जाओगे जेल, देख लो भैया!

Updated Fri, 01 Jul 2016 02:42 PM IST
विज्ञापन
bullet 3
bullet 3
विज्ञापन

विस्तार

बुलेट चलाते हो? अच्छी बात है! लेकिन आगे से पड़ोसियों का ख्याल रखते हुए,समझे? नहीं तो मुश्किल हो जाएगी। इस गाड़ी की सवारी आपको जेल भेज सकती है। गाड़ी सीज़ होगी सो अलग। इंदौर पुलिस आजकल बुलेट चलाने वाले लड़कों पर ख़ासा नज़र बनाए हुए है। खास कर वैसे लोग जो बुलेट के एक्सिलरेटर को पूरा फुल एंड पर ले जाकर चलाते हैं।

BULLET 2 इंदौर पुलिस ने अब तक 12 से भी ज्यादा लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों पर मोटर व्हीकल एक्ट,1988 के तहत केस दर्ज किया गया। और सिर्फ़ पुलिस ही नहीं अब पब्लिक भी खूब कंप्लेन कर रही है। "आज कल लड़के लोग बुलेट सिर्फ़ इसीलिए खरीदते ही हैं ताकि उसे तेज़ आवाज़़ निकाल कर चलाया जा सके। इससे शहर में बूढ़े-बुज़ुर्ग लोग बहुत परेशान हैं। छोटे-छोटे बच्चों के मां-बाप हमारे पास अक्सर कंप्लेन करते रहते हैं कि इससे कई बार बच्चे चौंक जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। जो इस तरह उल्टा-पुल्टा काम करेंगे उनको जेल में डाला जाएगा", ऐसा हम नहीं वहां के ए.एस.पी साहब कह रहे हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को भी हुआ। एक 60-65 साल के बुज़ुर्ग अपने स्कूटर से गिर गए। वो भी सिर्फ़ इस वजह से कि उनके बगल से दो बुलेट वाले पूरी तेजी से निकल गए थे। अब इनको लगा कि कोई पीछे गोली चला रहा हो। इसके बाद वहां पब्लिक कोर्ट में किसी ने केस किया। केस के बाद कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया। ऐसा करने वाले पकड़े जाएं। वैसे वो ऐसी खूब तेज़ गोली चलाने जैसी आवाज़ निकलती कैसे है? bullet 4उसके लिए कुछ करना नहीं होता है। बुलेट जब थोड़ी हाई स्पीड पर होती है। तब क्लच दबा के जो फ्यूल सप्लाइ स्विच होता है उसको बंद कर दिया जाता है। इसके बाद जब एक्सिलरेटर तेज़ कर के क्लच छोड़ते हैं। तब जो गैस साइलेंसर से निकलती है, बिलकुल फटाक से निकलती है। एकदम गोली चलने की आवाज़़ जैसी! अब जा के ट्राई मत करना। नहीं तो मुश्किल में पड़ जाओगे। पहले ही बता रहा हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree