Home Fun China Prepare Special Kind Of Machine For Crossing Zebra Line

अब गलत तरीके से सड़क पार करेंगे तो पकड़े जाएंगे... वो भी गीले पैर, नहीं समझे तो पढ़ें

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sat, 05 May 2018 03:51 PM IST
विज्ञापन
China Jaywalker
China Jaywalker
विज्ञापन

विस्तार

सड़क के नियम सबके लिए बनाए जाते हैं लेकिन जब लागू करने की बात आती है तो सिर्फ बाइक, स्कूटर, कार और दूसरी गाड़ियों को ही पकड़ा जाता है। पैदल, साइकिल और कूद फांद करने वाले लोगों के लिए कोई मनाही नहीं होती है। ऐसा नहीं है कि हर बार गलती सिर्फ गाड़ी चलाने वालों की भी होती है कई बार पैदल यात्री की वजह से भी बड़े बड़े हादसे हो जाते हैं। दरअसल समस्या ये होती है कि पैदल चलने वालों को नियम तोड़ते हुए पकड़ना भी मुश्किल होती है जिसकी वजह से पकड़े जाने पर कार्रवाई का कोई पुख्ता आधार नहीं मिल पाता है। इस समस्या से निपटने के लिए चीन ने जबरदस्त तकनीक खोज निकाली है। 

चीन में जेबरा क्रॉसिंग पर वॉटर स्प्रें इंस्टॉल किए जा रहे हैं। जोकि खास तरह के सेंसर हैं। इनको चौराहे पर लगे सिग्नल के हिसाब से सेट कर दिया गया है। अब सड़क खाली रहे या भरी... अगर बिना सिग्नल के आपने सड़क पार करने की जुर्रत की तो ये वाटर स्प्रे आपको भीगा देंगे। अब आप वहां से निकलेंगे तो आपकी पैंट गीली हो जाएगी। सामने हवलदार साहब आपका चलान काटने के लिए खड़े होंगे। अब आप उनको क्या बताएंगे कि ये पैंट कैसे भीगी।

वैसे कई बार लोग भूलवश भी बिना सिग्नल के सड़क पर चल देते हैं तो ये उन लोगों को भी चेतावनी देगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो काम की चीज है। 

चीन के चांग्जी शहर के प्रशासन ने यह तकनीक अपनाई है, वहां यातायात नियमों को लेकर खास सख्ती है। जो लोग नियम तोड़ते पकड़े जाते हैं, उनकी तस्वीर शहर के बीचों बीच लगी बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाती है। यह मशीन कैसे काम करती है। इसको समझने के लिए नीचे वीडियो लगाया गया है। आप देख सकते हैं। 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree