पैसे की चाहत किसे नहीं होती। पैसे कमाने के चक्कर में आदमी आज उल्टा खड़ा है। जितना ज्यादा पैसा उतनी ज्यादा इज्जत। पैसा इसलिए कमाया जाता है कि हम उससे अपनी जिंदगी बेहतर करें। खूब जमकर खर्च करें। पैसे की यही चाहत कुछ लोगों को भ्रष्टाचारी बना देती है। लेकिन दुनिया में एक नमूना ऐसा भी है जो रिश्तत से करोड़ों रुपये तो कमाता है लेकिन खर्च एक चवन्नी नहीं करता।
अब आप ये बात जरूर सोच रहे होंगे कि इस कंजूस भ्रष्टाचारी ने भला रिश्वत से इतने पैसे कमाए लेकिन खर्च क्यों नहीं किए, क्या उसे पैसे थोक के भाव में कबाड़ वाले को बेचना थे। मजेदार बात तो ये है कि बंदे की दो-दो बीवियां भी हैं फिर भी पैसा बचा गया... आइए समझते है पूरा मामला विस्तार से...
चीन में एक आदमी के घर से 200 मिलियन युआन यानि करीब 205 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए हैं, जिसे उसने अलमारी में छिपाकर रखा था। एक फ्लैट में इतने सारे रुपयों को देखकर चीन के अधिकारियों के पसीने छूट गए। ये सारा पैसा चार अलमारियों में इस कदर ठूंस-ठूंसकर रखा गया था, जैसे हम अपने कपड़ों को रखते हैं।
इतने पैसे रखने वाले इस शख्स का नाम है लाई जियाओमिन (Lai Xiaomin)। ये आदमी भी कोई छोटा-मोटा शख्स नहीं है बल्कि हुआरोंग मैनेजमेंट कंपनी का पूर्व प्रमुख रह चुका हैं और ये सारे पैसे उसने रिश्वत से हासिल किए थे। 57 साल के लाई जियाओमिन ने बताया कि मैं पैसे लाता था और अलमारियों में भर देता था। उसके बाद मैं उन पैसों को तभी देखता था जब मुझे दोबारा उन अलमारियों में पैसा रखना होता था। इसके साथ ही लाई जियाओमिन ने बताया कि मैंने उन पैसों में से एक भी रुपया कभी खर्च नहीं किया।
आखिर में सारे पैसे सरकारी अधिकारियों ने जब्त कर लिए हैं। घटना के बाद चीन की मीडिया ने इस कंजूस भ्रष्टाचारी को देश का सबसे भ्रष्ट आर्थिक अधिकारी के तमगे से नवाजा है, क्योंकि अभी तक इतना बड़ा भ्रष्टाचार करने वाला कोई व्यक्ति चीन में पैदा नहीं हुआ है। चीन की सरकार ने लाई जियाओमिन के ऊपर रिश्वत लेने, भ्रष्टाचार और दो-दो शादियों के जुर्म में केस दर्ज किया है।
आगे पढ़ें
इस भ्रष्टाचारी ने हासिल किए थे इतने पैसे कि भर गई 4 अलमारी, खर्च नहीं कर पाया एक चवन्नी भी...