Home Fun Couple Organize A Blood Donate On The On Marriage

शादी से पहले इस जोड़े ने उठाया ऐसा कदम, पढ़कर आप भी बोलेंगे... क्या बात

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 21 Feb 2018 01:34 PM IST
विज्ञापन
Blood Camp
Blood Camp
विज्ञापन

विस्तार

शादी हर आदमी के लिए एक यादगार मौका होता है। इस दौरान हर कोई चाहता है कि उसकी शादी ज्यादा से ज्यादा यादगार बने। कई लोग इसके लिए अपने-अपने हिसाब से कोशिश करते हैं। कोई शादी हवा में शादी करता है तो कोई पानी। कोई शादी पर दान धर्म करता है तो कोई कुछ। इसी तरह पश्चिम बंगाल के एक जोड़े ने अपनी शादी के दौरान अनोखी मिसाल पेश की। 

इस जोड़े ने अपनी शादी समारोह में ब्लड डोनेशन कैंप लगवाया। शादी में आए मेहमानों ने उनके इस प्रयास की सराहना की और इस कैंप में हिस्सा लिया। संदीप रॉय और श्रीला मंडल की शादी 8 फरवरी को हपुई। दोनों ने अपनी शादी को यादगार बनाने का फैसला लिया। 

संदीप का कहना है कि उन्हें गर्मी के दिनों में बंगाल में खून की कमी की ख़बरें बहुत सुनने को मिलती हैं। ऐसे में हमने सोचा कि अगर हम शादी के मौके पर रक्तदान करें तो ये यादगार होने के साथ ही समाज की भलाई के लिए भी होगा। 
संदीप ने इस विचार के बारे में दोस्तो और परिवारवालों को बताया। जिसके बाद सभी ने संदीप के इस विचार की सराहना की। 

शादी के दिन एक अलग से पंडाल लगाया गया जिसमें रक्तदान होना था। वहां पर लगे बैनर में लिखा था, 'रक्तदान करके संदीप की शादी को यादगार बनाते हैं।' इस मौके पर कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया। कोलकाता के ब्लड डोनेशन ऐक्टिविस्ट और मेडिकल बैंक के फाउंडर आशीष ने कहा कि यह एक बड़ा कदम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree